Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

खुन्न गाँव क़ी डिंपल ठाकुर का एमबीबीएस में चयन,जलोडी क्षेत्र में ख़ुशी क़ी लहर

खुन्न गाँव क़ी डिंपल ठाकुर का एमबीबीएस में चयन,जलोडी क्षेत्र में ख़ुशी क़ी लहर

-डॉ.यशबंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन से पूरी करेंगीं अपनी पढ़ाई
विनय गोस्वामी /आनी
कहते हैं कि “मन में अगर कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो मंजिलें भी अपने आप आपके क़दम चूमती हैं” जी हां उपरोक्त पंक्तियां

जिला कुल्लू उपमंडल आनी के ग्राम पंचायत खन्नी के खुन्न गाँव क़ी डिंपल ठाकुर पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं, बचपन से ही डॉक्टर बनने क़ा सपना संजोय थी डिंपल,जो एमबीबीएस में चयन के साथ साकार भी हो गया, इनकी इस उपलब्धि से पूरे जलोडी क्षेत्र क़ा नाम रोशन हो गया है।

बताते चलें कि डिंपल ठाकुर का जन्म एक मध्यम परिवार में हुआ, इनके पिता डोला सिंह सब- पोस्टमास्टर के पद पर बड़ागाँव में कार्यरत हैं व माता रुकमणी देवी गृहणी हैं।

इसे भी पढ़ें:  नई राहें, नई मंजिलें योजना के अन्तर्गत पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा कुल्लू जिला का सैंज क्षेत्र :- सीएम

डिंपल ठाकुर क़ी प्रारम्भिक शिक्षा (पहली से आठवीं तक) सनशाइन पब्लिक स्कूल रैईबाग से तदोपरांत
मैट्रिक रामपुर पब्लिक स्कूल नोगली से तथा +2 सिगमा स्कूल ऑफ साइंस डकोलढ़ से पूरी क़ी, ए.एस विद्या मंदिर संजौली से कोचिंग ली और बीडीएस में सिलेक्ट हुई।

डिंपल ठाकुर पर बचपन से ही डॉक्टर बनने क़ी जिद्द सवार थी और शायद इसी जिद्द ने डिंपल को इस मुक़ाम तक पहुंचा दिया।

“जान लगा दो या जाने दो” इस प्रेरणास्पद वाक्य ने इनके मनोबल को ऊंचा रखा,और यही वाक्य इनकी सफ़लता का मँत्र भी बन गया

बताते चलें कि (एनइइटी यूजी 2020)475 अंक लेकर 11वां रैंक हासिल किया।

इसे भी पढ़ें:  Kullu News: मुख्यमंत्री ने कुल्लू में किए 198 करोड़ रुपये लागत की 13 परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास

डिंपल ठाकुर क़ी इस उपलब्धि से पूरे जलोडी क्षेत्र में ख़ुशी क़ी लहर है।

अपनी इस उपलब्धि का श्रेय डिंपल ठाकुर ने अपने माता-पिता बड़े भाई व अपनी वहन को दिया है,इस मुक़ाम तक पहुंचाने में इन सभी ने भरसक योगदान दिया है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment