Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

जुड़वां बच्चों के लिए फरिश्ता बने जोनल हॉस्पिटल में तैनात सुरक्षा कर्मी प्रताप सिंह

जुड़वां बच्चों के लिए फरिश्ता बने जोनल हॉस्पिटल में तैनात सुरक्षा कर्मी प्रताप सिंह देर शाम ड्यूटी खत्म होने से पहले नन्हे बच्चों के लिए किया रक्तदान

कुल्लू।
अक्सर कुछ लोग अनजाने में कुछ ऐसा कर जाते हैं और वह हजारों लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा बन जाते हैं कुछ ऐसा ही आज जोनल हॉस्पिटल कुल्लू में देखने को मिला। जिला कुल्लू के नव दंपति को जुड़वा बच्चे हुए और इस दौरान बच्चों को ए पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी , हालांकि रक्त एकत्र संग्रहालय में रक्त पड़ा हुआ था लेकिन नवजात शिशु को मात्र 100ml ताजा खून की आवश्यकता थी , देर शाम नव दंपति काफी परेशान थे अचानक इस बात की सूचना सुरक्षा कर्मी प्रताप सिंह ( तनु गुलेरिया ) जो 221 ओपीडी में अपनी सेवाएं दे रहे थे उनको मिली कि नवजात शिशु को 100ml रक्त की आवश्यकता है तो वह तुरंत रक्त एकत्र संग्रहालय पहुंचकर उन्होंने नवजात शिशु के लिए रक्तदान कर जीवनदान दिया जिसके लिए नव दंपति ने सुरक्षाकर्मी प्रताप सिंह का आभार व्यक्त किया व रक्त एकत्र संग्रहालय के कर्मियों ने भी प्रताप सिंह की खूब वाहवाही की ।

इसे भी पढ़ें:  वन विभाग की टीम ने आधी रात को जीप से देवदार के 40 स्‍लीपर बरामद, 3 गिरफ्तार

गौर रहे इससे पूर्व भी प्रताप सिंह 10 बार इमरजेंसी में रक्तदान कर चुके हैं प्रताप सिंह का कहना है कि रक्तदान जैसा पुण्य दान कर वह अपने आप को हमेशा गौरवान्वित महसूस करते हैं।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment