Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

नाबालिक छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा दर्ज

मासूम से रेप

कुल्लू |
देवभूमि हिमाचल में गुरू शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। इस घटना से पूरा शिक्षा जगत अपने आप पर शर्म महसूस कर रहा है। शिक्षक ही जब मासूम बच्चियों को हवश की नजर से देखें तो समाज में क्या संदेश जाएगा। मामला जिला कुल्लू है।

जिला कुल्लू के आनी में एक शिक्षक पर दो छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें और उन्हें अश्लील वीडियो दिखाने के आरोप में पुलिस ने पोक्सो एक्ट और एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी अध्यापक फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। मामला आनी की एक प्राथमिक पाठशाला का है।

इसे भी पढ़ें:  पांच दिनों से असहाय व जरूरतमंदों को खाना खिला रहा है सूरज ठाकुर

शिकायत के अनुसार अध्यापक ने पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली 10 वर्षीय दो छात्राओं को अपने मोबाइल फोन से अश्लील वीडियो दिखाया। छात्राओं ने इस सारी घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने इसकी शिकायत सदर थाना आनी में दी है। उधर, डीएसपी आनी रविंद्र सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment