Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल के नशा मुक्त फिट अभियान की बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल ने की सराहना

हिमाचल के नशा मुक्त फिट अभियान की बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल ने की सराहना

कुल्लू|
हिमाचल प्रदेश के निरमंड खंड के तहत ब्रो पंचायत के कशोली गांव में बीते दिनों बिर्शी मेले का आयोजन किया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश की पहली घरेलू जिम के संस्थापक कमल कांत राणा उर्फ राणा द वाइपर ने नशा मुक्त अभियान पर बहुत ही धमाकेदार प्रस्तुति पेश की, जिसका देख कर हर कोई दीवाने हो गए।

उन्होंने तीन सिलेंडर उठाए एक दांतो से और दो अपने हाथ में उठाकर फीट युवा होने का संदेश दिया और साथ ही साथ शराब पीने वाली बोतलों के ऊपर बैलेंस बनाकर युवाओं के लिए नशे से दूर रहने का संदेश दिया। जिसकी सराहना आनी विधायक किशोरी लाल सागर जी ने भी की। इसके साथ-साथ वहां की स्थानीय जनता ने भी इसका जमकर आनंद लिया।

इसे भी पढ़ें:  Kullu News: सिलेंडर फटने से कुल्लू के ढालपुर में 7 दुकानों में लगी, 40 लाख से ज्यादा का नुकसान

वहीँ बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल ने ने भी इसी पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम आईडी की स्टोरी पर मेंशन किया। इससे पहले भी विद्युत ने इन्हें अपनी पोस्ट में डाला हुआ था क्योंकि इससे पहले राणा को विद्युत ने टीशर्ट गिफ्ट की थी। राणा ने बताया कि वह पिछले कई सालों से भारत की पुरानी युद्ध कला कलारीपयट्टू का अभ्यास करते आ रहे हैं। यह सब उसी का परिणाम है और वह विद्युत जामवाल को भी फॉलो करते आ रहे हैं जिन्हें वह अपना आदर्श मानते हैं।

कलरीपयटटयू दुनिया की सबसे पुरानी मार्शल आर्ट है और इसे मार्शल आर्ट की जननी भी कहा जाता है। और साथ ही साथ राणा ने बताया कि उनका एकमात्र अभियान है कि युवाओं को नशे से दूर और फिटनेस के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें इसके लिए वह अपने यूट्यूब चैनल राणा द वाइपर के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  अटल टनल के निर्माण से देश की सुरक्षा होगी और मजबूत
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment