Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

वन विभाग की टीम ने आधी रात को देवदार की लकड़ी की तस्‍करी करते गाड़ी समेत दबोचे दो लोग

वन विभाग की टीम ने आधी रात को देवदार की लकड़ी की तस्‍करी करते गाड़ी समेत दबोचे दो लोग

प्रजासत्ता|
वन विभाग करसोग की टीम ने देर रात सनाराली खनुखली बीट के अंतर्गत अवैध रूप से लकड़ी ले जा रही पिकअप गाड़ी पकडा है। मामला देर रात करीब साढ़े 12 बजे के आसपास का है। पिकअप गाड़ी HP30 7905 बखरोट हनुमान मंदिर के समीप कच्ची सुनसान सड़क से गुजर रही थी। जंगल में गश्त कर रही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि गाड़ी में लकड़ी ले जाई जा रही है। विभाग की टीम को देख पिकअप में सवार 2 लोगों ने भागने की कोशिश की। लेकिन विभाग की टीम तुरंत हरकत में आ गई व गाड़ी से देवदार के 19 स्‍लीपर बरामद किए।

इसे भी पढ़ें:  Mandi News: स्कूल बस और स्कॉर्पियो गाड़ी में टक्कर, पांच छात्र घायल

वन खंड अधिकारी वसु देवगर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि देर रात वन विभाग वन रक्षकों की टीम ने गश्त के दौरान लकड़ी ले जाती एक पिकअप गाड़ी पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इसमें देवदार के 19 स्‍लीपर बरामद किए गए हैं। गाड़ी को कब्‍जे में लेकर दोषियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

बता दें कि वन विभाग की टीम वन रक्षक उत्तम चंद,रमेश कुमार, व विक्रांत के प्रयास ने संयुक्त रूप से तस्करों पर शिकंजा कसने में कामयाबी हासिल की। फ़िलहाल दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल लाई जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  सिरफिरे युवक ने वाहनों से तोड़फोड़ कर कुल्हाड़ी से ग्रामीणों पर किया जानलेवा हमला
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल