Sarkaghat Accident: मंडी जिले के सरकाघाट क्षेत्र में हाल ही में हुआ एक दर्दनाक बस हादसा, जिसमें कई परिवार अपने प्रियजनों को खो चुके हैं, ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। इस दुखद घड़ी में पूर्व मंत्री रंगीला राम राव ने पीड़ित परिवारों के साथ मिलकर उनका दुःख बांटा और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने भटोह, मसेरन, रसेहड़, तारंगला, भल्याना, दोहपी, और भलयारा पट्टी में जाकर शोकग्रस्त परिवारों से मुलाकात की, उनके दुख में शामिल हुए और आर्थिक सहायता प्रदान की।
इस हादसे में अपनों को खोने वाले पीड़ित परिवारों को रंगीला राम राव ने अपनी निजी कमाई से रु. 1,15,000 की राशि हादसे में जान गंवाने वाले और घायल हुए परिवारों के बीच वितरित की। उन्होंने पीड़ितों से कहा, “आप सभी मेरा परिवार हैं। मैं आज जो कुछ भी हूँ, आप लोगों की वजह से हूँ। चाहे परिस्थितियाँ कैसी भी हों, मैं अपनी अंतिम साँस तक आपके साथ हर कदम पर खड़ा रहूँगा।”
राव ने सभी प्रभावित परिवारों को यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी होने पर वे उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “मैं हर संभव मदद के लिए हमेशा उपलब्ध हूँ। यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने लोगों के दुख में साथ दूँ।”












