Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 7 रुपये की बढ़ोतरी

commercial-lpg-cylinder-price

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि की, हालांकि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में 7 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है।

ताजा संशोधन के बाद नई दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,773 से बढ़कर 1,780 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।इस बीच, कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़कर 1902 रुपये, मुंबई में 1740 रुपये और चेन्नई में 1952 रुपये हो जाएंगी। इससे पहले जून में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 83.50 रुपये कम की गई थी।

इसे भी पढ़ें:  Aisan Games: चीन ने तीन भारतीय खिलाड़ियों को नहीं दी एंट्री, बढ़ा विवाद-भारत ने उठाया ये कदम

एक तरफ जहां पिछले कुछ महीनों से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती और बढ़ोतरी की जा रही है, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में आखिरी बार 1 मार्च 2023 को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। नई दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये है, जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 1,129 रुपये है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment