Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

लोकसभा चुनाव 2024 : भाजपा के NDA के जवाब में विपक्ष ने बनाया ‘INDIA’ #NDA_VS_INDIA

लोकसभा चुनाव 2024 : भाजपा के NDA के जवाब में विपक्ष ने बनाया 'INDIA' #NDA _VS_INDIA

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
लोकसभा 2024 का चुनाव NDA बनाम INDIA के बीच होगा। विपक्षी दलों की बैठक के बाद अब यूपीए का नाम बदलकर INDIA कर दिया गया है। इस INDIA की फुल फॉर्म ‘इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्ल्युसिव एलायंस’ रखी गई है। बता दें कि विपक्ष की बेंगलुरु में बैठक हुई है।

INDIA

कांग्रेस और सहयोगी दल

गौरतलब है कि बीते दिन यानी 17 जुलाई को बैठक का पहला दिन अनौपचारिक था, जिसमें चर्चा के बाद डिनर का आयोजन हुआ था इसके बाद आज औपचारिक बैठक हुई, जिसमें महागठबंधन के नाम पर विचार-विमर्श हुआ। बीती रात की बैठक में सभी दलों से नाम सुझाने के लिए कहा गया था और आज की बैठक के दौरान इन पर चर्चा की गई और आम सहमति से ‘INDIA’ नाम रखा गया।

इसे भी पढ़ें:  UP डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, कहा- 'जातिगत जनगणना होनी चाहिए, मैं करता हूं समर्थन '

NDA

जानिए! भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए की बैठक में कौन से 38 दल लेंगे भाग
भाजपा और सहयोगी दल

बैठक में शामिल नेता 

उल्लेखनीय है कि दूसरे दिन की बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, एनसीपी चीफ शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यू) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार, द्रमुक नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और कुछ अन्य नेता इस बैठक में शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें:  जम्मू-कश्मीर में दो धमाके, 6 लोग हुए जख्मी
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment