Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

जापानी PM किशिदा के साथ बुद्ध जयंती पार्क पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, खाए गोलगप्पे लस्सी भी पी, देखें VIDEO

[ad_1]

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा सोमवार की शाम दिल्ली में बुद्ध जयंती पार्क पहुंचे। यहां दोनों प्रधानमंत्रियों ने बोधि वृक्ष पर प्रार्थना की। पुष्प भी चढ़ाए। इसके बाद दोनों नेताओं ने जापान-भारत के संबंधों पर टहलते हुए चर्चा की।

प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्क में गोलगप्पे खाए, लस्सी पी और आम पना का भी लुत्फ उठाया।

पीएम किशिदा ने जी-7 बैठक का दिया न्योता

दरअसल, जापान के प्रधानमंत्री चार दिवसीय दौरे पर सोमवार सुबह भारत आए हैं। इसके बाद हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी के साथ उनकी बैठक हुई। किशिदा ने पीएम मोदी को इस साल मई में हिरोशिमा में होने वाले जी-7 नेताओं की बैठक के लिए आमंत्रित किया है।

पीएम ने भेंट की चंदन से बनी बुद्ध प्रतिमा

इससे पहले पीएम मोदी ने जापान के पीएम फुमियो को कदमवुड जॉली बॉक्स में लगी चंदन की बुद्ध प्रतिमा भेंट की है। यह प्रतिमा कर्नाटक में बनाई गई है।

पीएम ने कहा-मैंने आमंत्रण स्वीकार किया

पीएम ने कहा कि आज जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने मुझे G7 नेताओं के शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया है जो मई में हिरोशिमा में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं।

इसे भी पढ़ें:  मणिपुर न्यूड परेड मामला: सीजेआई चंद्रचूड़ बोले- यह इकलौती घटना नहीं, तत्काल होना चाहिए न्याय

उन्होंने कहा कि हमारी मुलाकात एक और कारण से भी विशेष है। इस साल भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है और जापान G7 की इसलिए अपनी अपनी प्राथमिकताओं और हितों पर साथ मिल कर काम करने का यह उत्तम अवसर है। आज मैंने प्रधानमंत्री किशिदा को भारत की जी20 अध्यक्षता की प्राथमिकताओं के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने यह भी कहा कि G20 अध्यक्षता का महत्वपूर्ण स्तंभ ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं को आवाज देना है। भारत-जापान विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी हमारे सांझा लोकतांत्रिक मूल्य और अंतरराष्ट्रीय पटल पर कानून के शासन के सम्मान पर आधारित है।

यह भी पढ़ेंजापानी पीएम के साथ साझा प्रेस कांफ्रेंस में बोले पीएम मोदी- हमारी साझेदारी अंतरराष्ट्रीय कानून के प्रति सम्मान पर आधारित

इसे भी पढ़ें:  New MGNREGA Rates: मनरेगा मजदूरों के लिए खुशखबरी, जानें किस राज्य में कितनी हुई वृद्धि



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल