Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

[ad_1]

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में विश्व क्षय रोग दिवस (World Tuberculosis Day) पर ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करेंगे। यह शिखर सम्मेलन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) और स्टॉप टीबी पार्टनरशिप की ओर से आयोजित किया जा रहा है।

आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री टीबी-मुक्त पंचायत पहल समेत विभिन्न पहलों का शुभारंभ करेंगे। 2001 में स्थापित स्टॉप टीबी पार्टनरशिप संयुक्त राष्ट्र की ओर से होस्ट किया जाने वाला संगठन है जो टीबी से प्रभावित लोगों, समुदायों और देशों की आवाज़ को बढ़ाता है। पीएम मोदी टीबी को समाप्त करने की दिशा में उनकी प्रगति के लिए चुनिंदा राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और जिलों को भी पुरस्कृत करेंगे।

1780 करोड़ की प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे

बाद में दिन में प्रधानमंत्री संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में कार्यक्रम के दौरान 1780 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पिछले नौ वर्षों में प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के परिदृश्य को बदलने और शहर और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन को आसान बनाने पर विशेष ध्यान दिया है।

इसे भी पढ़ें:  करोड़ों की घड़ियों पर हार्दिक पंड्या ने तोड़ी चुप्पी, टैक्स चोरी के आरोपों पर दी सफाई

पीएम वाराणसी कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक पैसेंजर रोपवे का शिलान्यास करेंगे। परियोजना की लागत लगभग 645 रु होने का अनुमान है। रोपवे प्रणाली पांच स्टेशनों के साथ 3.75 किलोमीटर लंबी होगी। इससे पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और वाराणसी के निवासियों को आवागमन में आसानी होगी।

सिगरा स्टेडियम के पुनर्विकास कार्य के फेज 2 और 3 का भी करेंगे शिलान्यास

पीएम नमामि गंगे योजना के तहत भगवानपुर में 55 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास करेंगे, जो 300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा। खेलो इंडिया योजना के तहत सिगरा स्टेडियम के पुनर्विकास कार्य के फेज 2 और 3 का भी पीएम मोदी शिलान्यास करेंगे।

इसे भी पढ़ें:  आतंकवाद पर बड़ी चोट, सरकार ने ‘जम्मू एंड कश्मीर गजनवी फोर्स’ पर लगाया प्रतिबंध

पीएम मोदी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा बनाए जाने वाले सेवापुरी के इसरवार गांव में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री भरथरा गांव में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित कई अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

जल जीवन मिशन के तहत, पीएम मोदी 19 पेयजल योजनाओं को समर्पित करेंगे, जिससे 63 ग्राम पंचायतों में 3 लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। ग्रामीण पेयजल व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पीएम मिशन के तहत 59 पेयजल योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

कई अन्य परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

वाराणसी और उसके आसपास के किसानों, निर्यातकों और व्यापारियों के लिए फलों और सब्जियों की ग्रेडिंग, छंटाई और प्रसंस्करण करखियांव में निर्मित एक एकीकृत पैक हाउस में संभव होगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री इस परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह वाराणसी और आसपास के क्षेत्र के कृषि निर्यात को बढ़ावा देने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें:  राष्ट्रपति बोलीं- महिला सशक्तिकरण अब हकीकत

पीएम मोदी राजघाट और महमूरगंज सरकारी स्कूलों के पुनर्विकास कार्य सहित वाराणसी स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विभिन्न परियोजनाओं को समर्पित करेंगे। इनमें आंतरिक शहर की सड़कों का सौंदर्यीकरण, दूसरों के बीच शहर के 6 पार्कों और तालाबों का पुनर्विकास शामिल है। प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एटीसी टॉवर सहित कई अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को भी समर्पित करेंगे।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment