Maharashtra Election Update: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन ने दी ये बड़ी जानकारी

Photo of author

Tek Raj


Maharashtra Election Update: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन ने दी ये बड़ी जानकारी

Maharashtra Election Update: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 (Maharashtra Election 2024) की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग की टीम मुंबई में समीक्षा करने के लिए मौजूद है। शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और एस एस संधू के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, निगम कमिश्नर, डिविजनल कमिश्नर और राज्य सरकार के अन्य सीनियर अफसरों के साथ बैठक की

इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बड़े संकेत दिए हैं। दरअसल, चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले वह महाराष्ट्र दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उसके पहले हमें चुनाव कराने हैं।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election 2024) से पहले हमने राजनीतिक दलों और अधिकारियों सहित सभी हितधारकों से मुलाकात की। मुझे पूरा विश्वास है कि महाराष्ट्र लोकतंत्र के उत्सव में योगदान देगा।

उन्होंने कहा कि बसपा, आप, सीपीआई, MNS, शिवसेना, शिवसेना UBT, मनसे सहित 11 पार्टियों के पदाधिकारियों से उन्होंने मुलाकात की है। उनका कहना था कि सभी ने एक साथ कहा है कि चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले त्योहारों का ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ‘आपले मत आपला हक,’ का स्लोगन दिया।

kips600 /></a></div><p><a href=मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि प्रदेश में तैनात जिन अधिकारियों को अपने गृह जिले में तीन साल से अधिक का समय हो चुका है उन्हें तुरंत ट्रांसफर किया जाएगा। उन्होंने आगे स्पष्ट कहा कि इन अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी।

मीडिया ब्रीफिंग में सीईसी राजीव कुमार ने कहा, लोकतंत्र में सभी की भागीदारी जरूरी है। महाराष्ट्र में 1 लाख 186 मतदान केंद्र हैं। 42,558 शहरी बूथ और 57,600 ग्रामीण बूथ हैं। हम शहरी क्षेत्रों में 100 फीसदी बूथों पर CCTV कवरेज सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में भी हम 50 फीसदी से अधिक बूथों को CCTV से कवर करने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 350 बूथों का प्रबंधन युवाओं द्वारा किया जाएगा, 299 बूथों का प्रबंधन दिव्यांगों द्वारा किया जाएगा और 388 बूथों का प्रबंधन केवल महिलाओं द्वारा किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने ये भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों का प्रसार नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।


मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद वोटिंग लिस्ट का समरी रिव्यू कराया गया है, जहां किसी के नाम कटने की शिकायत मिली है, उसे दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 9.59 करोड़ मतदाता हैं। उनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 4.95 करोड़ और महिला मतदाताओं की संख्या 4.64 करोड़ है। इसके अलावा विधानसभा चुनावों में कुल 19.48 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example