Weather Update: देशभर में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। जहाँ कुछ दिन पहले तक लोग भीषण गर्मी से परेशान थे, लेकिन अब मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है। कहीं पर बारिश रुक-रुककर हो रही है, तो कहीं पर बादल फटने जैसी घटनाएं सामने आई हैं। मौसम विभाग ने कई राज्यों में आने वाले दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और वेस्ट उत्तर प्रदेश के लिए आज से अगले 7 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। 1 से 7 जुलाई के बीच तेज और बहुत तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।
उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में अगले 6-7 दिनों के दौरान सक्रिय मानसून की स्थिति जारी रहने की संभावना है और आज मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा (≥20 सेमी) की संभावना है।
बहु मौसम संबंधी चेतावनी
मुख्यबिंदु
उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में अगले 6-7 दिनों के दौरान सक्रिय मानसून की स्थिति जारी रहने की संभावना है और आज मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा (≥20 सेमी) की… pic.twitter.com/qlykILdDsz
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 1, 2025
बता दें कि अभी देश में पहाड़ी राज्यों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। हिमाचल प्रदेश के अलावा, उत्तराखंड में भी बारिश इतनी तेज है कि सभी नदी नाले उफान पर हैं। हिमाचल प्रदेश में जगह जगह बादल फटने के बाद बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। पिछले कई दिनों बारिश जारी है, जिसके चलते जन-जीवन प्रभावित हो रहा है।
मंडी जिले में तीन जगह पर बादल फट चुका है। इसकी चपेट में आने से कई लोग लापता भी हुए हैं। मंडी में कई घर फ्लैश फ्लड की चपेट में आ गए हैं। मंडी हमीरपुर और कांगड़ा में प्रशासन ने स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है। वहीं, जो लोग लापता हुए हैं उनको खोजने के लिए काम तेज कर दिया है। इससे पहले कुल्लू और कांगड़ा जिला में बादल फटने की घटनाएँ सामने आई है।