Hot Air Balloon Service: बिलासपुर में पर्यटक अब ले सकेंगे हॉट एयर बैलून, पैरामोटर और ऑफ रोड बाइक राइड का मजा..!

Published on: 21 June 2025
Hot Air Balloon Service: बिलासपुर में पर्यटक अब ले सकेंगे हॉट एयर बैलून, पैरामोटर और ऑफ रोड बाइक राइड का मजा..!

Hot Air Balloon Service Bilaspur: हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध गोविंद सागर झील (Govind Sagar Lake) में क्रूज, शिकारा (Cruise and Shikara) और स्पीड मोटरबोट की रोमांचक और गतिविधियों के अलावा अब यहाँ पर हॉट एयर बैलून से भी गोबिंदसागर झील के मनोरम दृश्यों का आनंद आसमान से ले सकेंगे। बता दें कि सरकार और प्रशासन के प्रयासों से बिलासपुर में केरल और गोवा की तर्ज पर पर्यटन गतिविधियां (Tourism Activities in Bilaspur) विकसित की जा रही है।

इसी क्रम में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंडी भराड़ी के निकट शुक्रवार को हॉट एयर बैलून राइड की भी शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही पर्यटकों के लिए ऑफ रोड बाइक और पैरामोटर जैसी रोमांचक गतिविधियों की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। हॉट एयर बैलून, ऑफ रोड बाइक और पैरामोटर जैसी गतिविधियों की शुरुआत से बिलासपुर पर्यटकों के लिए एक नया और रोमांचक गंतव्य बनेगा।

हॉट एयर बैलून राइड का किराया 1500 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है। यह राइड किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी भराड़ी पुल के पास शुरू की गई है, जो पर्यटकों को प्राकृतिक सौंदर्य का अनूठा अनुभव प्रदान करेगी। इसके अलावा ऑफ रोड बाइक राइड की कीमत एक व्यक्ति के लिए 300 रुपये और दो व्यक्तियों के लिए 500 रुपये निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त, पैरामोटर राइड की सुविधा भी शुरू की गई है, जो पर्यटकों को और अधिक रोमांच प्रदान करेगी। ये सुविधाएं पहले मनाली और किन्नौर जैसे क्षेत्रों में उपलब्ध थीं, लेकिन अब बिलासपुर में भी शुरू हो चुकी हैं।

पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा

हॉट एयर बैलून राइड की शुरुआत का उद्देश्य साल भर पर्यटकों को आकर्षित करना है। यह न केवल बिलासपुर के पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर नए रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा। इस गतिविधि को शुरू करने से पहले सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की गई हैं, जिनमें डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) से लाइसेंस प्राप्त करना और पायलटों को प्रमाणित करना शामिल है। एडवेंचर कंपनी के प्रबंधक अजय हांडा ने बताया कि यह पहल बिलासपुर को पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाएगी।

हॉट एयर बैलून क्या है? (Hot Air Balloon Service)

हॉट एयर बैलून एक विशाल गुब्बारा होता है, जिसे गर्म हवा की मदद से उड़ाया जाता है। इसके निचले हिस्से में एक बास्केट होती है, जिसमें यात्री सवार होते हैं। बर्नर की मदद से हवा को गर्म किया जाता है, जिससे बैलून ऊपर उठता है। यह राइड पूरी तरह सुरक्षित है और पर्यटकों को एक रोमांचक और अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करती है।

इस राइड का ट्रायल जनवरी में किया गया था, जो सफल रहा, और अब यह सुविधा पर्यटकों के लिए नियमित रूप से उपलब्ध है। इस पहल के साथ, बिलासपुर उन चुनिंदा स्थानों में शामिल हो गया है, जहां पर्यटक हवाई यात्रा के दौरान प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now