HP Police Bharti: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नक़ल के दावों HPPSC ने किया ख़ारिज, गलत खबरें फैलाने वालों पर कार्रवाई की बात भी कही..!

Published on: 21 June 2025
HP Police Written Exam Controversy HPPSC ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नक़ल के दावों किया ख़ारिज, गलत खबरें फैलाने वालों पर कार्रवाई की बात भी कही..!

HP Police Written Exam Controversy: हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में नकल को लेकर मचे बबाल के बाद हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी प्रकार के आरोपों का खंडन किया है। बता दें कि बीते रविवार 15 जून को पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा हुई थी।

जिसके बाद कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा देने वाले कई अभ्यर्थीयों ने एग्जामिनेशन सेंटर के भीतर सरेआम नकल के आरोप लगाए थे। प्रदेश के अलग- अलग परीक्षा केंद्रों में पेपर देने वाले बच्चे सामने आकर परीक्षा केन्द्रों के भीतर बरती गई लापरवाही को लेकर सोशल मीडिया और मीडिया में बयान दे रहे थे।

मामले बढ़ने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पुलिस भर्ती में हुई धांधली की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई। जयराम ठाकुर ने कहा है कि यदि सरकार जांच की स्थिति में नहीं है तो मामले की जांच सीबीआई को दे। इसके बाद हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी आरोपों का खंडन किया है।

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) कहा गया कि 15 जून 2025 को पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ आयोजित किया। जिला प्रशासन की मदद से सभी नियमों और सुरक्षा उपायों का पालन किया गया। परीक्षा केंद्रों पर सख्त तलाशी, सीसीटीवी निगरानी और तय प्रक्रियाओं का उपयोग किया गया।HP Police Written Exam Controversy HPPSC ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नक़ल के दावों किया ख़ारिज, गलत खबरें फैलाने वालों पर कार्रवाई की बात भी कही..!

HP Police Written Exam: नकल के दावों की जांच

उत्तर कुंजी वेबसाइट पर डालने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग नकल के दावे कर रहे हैं। HPPSC इन दावों की गंभीरता से जांच कर रहा है। सीसीटीवी फुटेज और केंद्रों की रिपोर्ट देखी जा रही हैं। अगर कोई नकल करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। लेकिन अभी तक जिला प्रशासन, केंद्र पर्यवेक्षकों या अधिकारियों से नकल की कोई शिकायत नहीं मिली है। जिन केंद्रों पर नकल का आरोप लगा, वहां के सीसीटीवी फुटेज में भी कोई सबूत नहीं मिला।

HP Police Written Exam: गलत खबरें फैलाने वालों पर कार्रवाई

HPPSC ने सोशल मीडिया पर झूठी और बिना सबूत वाली खबरें फैलाने की निंदा की है। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। आयोग पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए प्रतिबद्ध है और जनहित में सही जानकारी का स्वागत करता है। लेकिन आयोग की छवि खराब करने या लोगों को गुमराह करने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कहा है कि अगर किसी अभ्यर्थी को परीक्षा से कोई शिकायत है, तो वह सीधे HPPSC से संपर्क करे। आयोग सभी शिकायतों की पूरी जांच करेगा और जरूरी कार्रवाई करेगा। आयोग ने लोगों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now