Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

केजरीवाल की आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय है या फिर क्षेत्रीय? जानें मुख्य चुनाव आयुक्त का जवाब

[ad_1]

Aam Aadmi Party: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय स्तर के राजनीतिक संगठन के रूप में आम आदमी पार्टी की स्थिति समीक्षा के अधीन है। बता दें कि गुजरात चुनाव में लगभग 13 प्रतिशत वोट हासिल करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की AAP पिछले साल ‘राष्ट्रीय पार्टी’ के दर्जे की पात्र बन गई।

पिछला साल गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण था। पंजाब में जीत के बाद आम आदमी पार्टी दिल्ली के बाद दूसरे राज्य में शासन कर रही थी। बता दें कि पिछले दिनों पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के वकील हेमंत कुमार ने निर्वाचन आयोग के मुख्य आयुक्त समेत अन्य आयुक्तों को चिट्ठी लिखी थी। चिट्ठी में वकील ने कहा था कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब राज्य में सरकार में है, ऐसे में वह राष्ट्रीय दल होने की अहर्ता पूरी करती है।

आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में पांच सीटें जीती थी। नतीजों के बाद अरविंद केजरीवाल ने 8 दिसंबर को ट्वीट कर कहा था कि AAP के राष्ट्रीय पार्टी बनने पर सभी कार्यकर्ताओं और देशभर के समर्थकों को बधाई। उन्होंने कहा कि आप एक राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। 10 साल पहले आप एक छोटी पार्टी थी, अब इसकी दो राज्यों में सरकार है और यह एक राष्ट्रीय पार्टी बन गई है।

इसे भी पढ़ें:  फिर बढ़ने लगा कोरोना, 24 घंटे में आए 444 नए केस

राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए राजनीतिक दल के लिए क्या जरूरी?

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के मुताबिक, कोई राजनीतिक दल एक राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकता है, अगर- यह कम से कम चार राज्यों में ‘मान्यता प्राप्त’ है। इसके अलावा पिछले लोकसभा या विधानसभा चुनाव में किन्हीं चार या अधिक राज्यों में कुल मतों का कम से कम छह प्रतिशत वोट प्राप्त किया हो और पिछले लोकसभा चुनाव में कम से कम चार सांसदों को लोकसभा भेजा हो।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी पहले से ही दिल्ली और पंजाब में एक मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय पार्टी है। AAP पार्टी को पिछले साल गोवा विधानसभा चुनाव में 6.8 प्रतिशत, गुजरात में 12.92 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन मिला था। दिल्ली में आप का जनाधार सबसे ज्यादा मजबूत है। केजरीवाल की आम आदमी पार्टी साल 2012 में अस्तित्व में आई थी। पिछले आठ सालों में आम आमदी पार्टी को चार राज्यों में आपने जनाधार को बढ़ाने में सफलता मिली है। दिल्ली और पंजाब में केजरीवाल की पार्टी की अकेले दम पर सरकार है।

इसे भी पढ़ें:  P Chidambaram On Delhi Blast: चिदंबरम ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा “ घरेलू आतंकवादियों की अनदेखी क्यों?”



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment