Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

‘तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं… कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं’ पार्लियामेंट में पीएम मोदी का तंज

[ad_1]

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को संसद में कांग्रेस पर जमकर बरसे। लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि भारत आज विनिर्माण केंद्र के रूप में उभर रहा है, दुनिया भारत की समृद्धि में अपनी समृद्धि देख रही है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में भाषण देते हुए कांग्रेस पार्टी और विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। कभी कहानी सुनाई तो कभी शेर सुनाया। दुष्यंत कुमार का शेर पढ़ते हुए पीएम मोदी ने कहा- तुम्हारे पांव के नीचे जमीन नहीं है, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं है। ये लोग 2014 के बाद से ही कोस रहे हैं कि भारत कमजोर हो रहा है। भारत की कोई सुनने को तैयार नहीं है।

इसे भी पढ़ें:  Parliament Winter Session: दूसरे दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी, SIR पर चर्चा की मांग को लेकर लोकसभा दो बार स्थगित

उन्होंने कहा कि मोदी पर यह भरोसा अखबारों की सुर्खियों और टीवी पर चमकते चेहरों से पैदा नहीं हुआ। इसके लिए जीवन खपा दिया है, पल-पल खपा दिया है। देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए हम जीवन लगा रहे हैं।

उन्होंने बिना नाम लिए ही राहुल गांधी पर हमला बोला। यही नहीं भाषण के दौरान राहुल गांधी के गैर-हाजिर रहने पर भी पीएम मोदी ने तंज कसा और कहा कि कल कुछ लोग बहुत खुश हो गए थे। शायद अच्छी नींद आई होगी और आज सुबह उठ ही नहीं पाए होंगे।

इसे भी पढ़ें:  Bengaluru-Mysuru Expressway: 118 KM लंबाई, 8480 करोड़ रुपये लागत... जानें बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे की पूरी डिटेल

पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस को हार्वर्ड की बहुत याद आती है। ये कहते थे कि भारत की बर्बादी पर यूनिवर्सिटी में रिसर्च हुई है। लेकिन मैं बता दूं कि हार्वर्ड में कांग्रेस की बर्बादी पर रिसर्च हुई है। यह है- द राइज ऐंड डिक्लाइन ऑफ इंडियाज कांग्रेस पार्टी। मुझे विश्वास है कि कांग्रेस की बर्बादी पर और भी बड़ी यूनिवर्सिटीज में अध्ययन होना ही होना है।

पीएम मोदी ने कहा- यूपीए सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब न्यूक्लियर डील पर बात हो रही थी, तब ये नोट फॉर वोट में उलझे थे। पीएम मोदी ने 2जी, कोल स्कैम का भी जिक्र किया और कहा कि घोटालों के कारण दुनिया में देश बदनाम हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी सांसदों ने अडानी सरकार और जेपीसी के नारे लगाए।

इसे भी पढ़ें:  केंद्रीय वित्त मंत्री का KCR पर पलटवार

 

 



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment