Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पुरुलिया में महिला ने प्रेमी की मदद से की पति की हत्या

[ad_1]

West Bengal Crime: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक महिला ने प्रेमी की मदद से अपने ही पति की हत्या कर दी और लाश को गलाने के लिए नमक का यूज किया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर 45 साल के पति की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना पिछले महीने की बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के पुरुलिया निवासी जुदन महतो के रूप में हुई है। वहीं, आरोपी पत्नी की पहचान उत्तरा और उसके प्रेमी की पहचान क्षेत्रपाल महतो के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रेमी जयपुर का रहने वाला है। क्षेत्रपाल और उत्तरा ने जुदन को खत्म करने की योजना बनाई, ताकि वे एक साथ रह सकें।

इसे भी पढ़ें:  जानिए मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर दौड़ रहे Air India के विमान में क्यों अचानक लगाने पड़े ब्रेक

महिला के प्रेमी ने ही बनाया था पूरा प्लान

क्षेत्रपाल की ओर से सुझाई गई योजना के अनुसार, उसने अपने पति को मार डाला और उसे दफनाने से पहले शव को गलाने के लिए नमक का छिड़काव किया। कहा जा रहा है कि किसी तरह जुदन के बेटे को हत्या की जानकारी मिली तो उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी और हत्या का मामला दर्ज कराया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, पुलिस को शक हुआ कि उत्तरा ने ही अपने पति की हत्या की है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी, जिसके बाद उसने अपने पति की हत्या करने की बात कबूल कर ली।

इसे भी पढ़ें:  Breaking News: रिश्वतखोरी के आरोप में ट्राई का वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार, हिमाचल के केबल ऑपरेटर की शिकायत पर हुई कार्रवाई..!

वारदात के बाद झारखंड में छिपा था महिला का प्रेमी

महिला ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि क्षेत्रपाल उसका प्रेमी था। उसने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद वह झारखंड जाकर छिप गया है और मामले के ठंडा होने का इंतजार कर रहा है। इस जानकारी के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल तेज कर दी और फिर आरोपी क्षेत्रपाल के ठिकाने के बारे में पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने उसे बुधवार को पुरुलिया जिला अदालत में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी क्षेत्रपाल को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

[ad_2]

Source link

इसे भी पढ़ें:  प. बंगाल के दुर्गापुर में एक ही परिवार के 4 लोगों की मिली लाशें
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment