Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

प्रधानमंत्री मोदी आज भोपाल के दौरे पर, प्रदेश को मिलेगी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, सेना के संयुक्त कमांडर कॉन्फ्रेंस भी करेंगे शिरकत

हिमाचल और उत्तराखंड में औद्योगिक विकास योजना, 2017 के अंतर्गत अतिरिक्त धन की आवश्यकता को मंजूरी

[ad_1]

PM Narendra Modi Bhopal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल के दौरे पर हैं। वे यहां साढ़े 9 बजे पहुंचेंगे। इस दौरान पीएम मोदी भोपाल को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देंगे। इसके अलावा तीनों सेनाओं के संयुक्त कमांडर सम्मेलन में शामिल होंगे।

इस कॉन्फ्रेंस में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, सीडीएस जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के चीफ मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी भोपाल में करीब छह घंटे रहेंगे।

जानिए पीएम मोदी का कार्यक्रम

पीएम मोदी शनिवार सुबह 9:25 बजे भोपाल पहुंच जाएंगे। वे सबसे पहले भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में शिरकत करेंगे। ये सम्मेलन 30 मार्च को शुरू हुआ था। एक अप्रैल को समाप्त हो रहा है। सम्मेलन के दौरान सशस्त्र बलों की आत्मनिर्भरता पर बल दिया गया है।

इसे भी पढ़ें:  टीएमसी में वापसी के लिए महिलाओं को दी गई खौफनाक सजा!

इसके बाद करीब सवा तीन बजे प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह प्रदेश की पहली और देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन है। इसका झांसी, ग्वालिया और आगरा में दो मिनट का स्टॉपेज होगा। पहले दिन 216 स्टूडेंटस को सफर करने का मौका मिलेगा। पीएम बच्चों से संवाद भी करेंगे। वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली तक जाएगी।

पीएम मोदी की सुरक्षा में तीन हजार से जवान मुस्तैद

पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गए हैं। 25 से ज्यादा आईपीएस अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, तीन हजार जवानों को भी अलग-अलग जगहों पर तैनात किया गया है। डीआईजी लेवल के दो अफसर भी पीएम की सुरक्षा में हैं। भोपाल को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री से की भेंट

यह भी पढ़ें: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर निशाना, बोले- ओबीसी वर्ग और देश कभी माफ नहीं करेगा

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment