Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

युवक की हत्या के बाद VHP का आज राज्यव्यापी बंद

[ad_1]

Chhattisgarh Bandh: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में हिंसक घटना और एक युवक की हत्या में विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद् ने बंद का ऐलान किया है। बंद का असर बेमेतरा, कवर्धा, बालोद, दुर्ग-भिलाई, कोंडागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा में बंद का असर सुबह से देखा जा रहा हैं।

रायपुर में कई जगह स्कूलाें को बंद कराया गया है। रायपुर पुलिस ने इसे लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। इस मामले में साहू समाज के लोग भी उतर आए हैं। क्योंकि हिंसा में साहू समाज का युवक ही मारा गया है।

सीएम बोले- प्रशासन की स्थिति पर पूरी नजर

राज्यव्यापी बंद के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह घटना दो बच्चों के बीच झगड़े का नतीजा थी और उसके बाद हिंसा में एक युवक की मौत हो गई। शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है और प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है।

इसे भी पढ़ें:  लश्कर का मक्की ग्लोबल आतंकी घोषित

भाजपा ने घटना के लिए पुलिस को ठहराया जिम्मेदार

छत्तीसगढ़ के रायपुर में सोमवार सुबह एक राज्य की बस में तोड़फोड़ की गई क्योंकि सांप्रदायिक झड़पों में एक युवक की मौत के बाद बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में तनाव बना हुआ है। पुलिस की मानें तो यह तोड़फोड़ विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) से जुड़े लोगों ने की थी। बस में तोड़फोड़ के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्थानीय लोग प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारे लगाते हुए दिख रहे हैं।

विपक्षी भाजपा और मृतक के परिजनों ने इस घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। घटनास्थल की ओर जाने वाली सभी सड़को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा कर बंद कर दिया है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी शनिवार से ही गांव में डेरा डाले हुए हैं।

इसे भी पढ़ें:  Parliament Monsoon Session 2025: मोदी सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में 16 घंटे की चर्चा कराने पर जताई सहमति

यह हुआ था बेमेतरा में

8 अप्रैल को बेमेतरा में बिरनपुर गांव में 2 स्कूली छात्रों के बीच रास्ते में साइकिल चलाते समय कट मारने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान एक युवक ने छात्र के हाथ पर कांच की बोतल तोड़ दी। जिसके चलते उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। घटना की जानकारी बच्चों के घरों तक पहुंची, तो दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट होने लगी।

इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से 22 साल के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी थी। पूरे मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिले में जिले में धारा 144 लागू है। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए बिरनपुर गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  रोडरेज मामले में युवक की चाकू मारकर हत्या



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment