Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

साइबर फ्रॉड की शिकार हुई पत्नी, तो शख्स ने दे दिया तलाक

[ad_1]

भुवनेश्वर: ओडिशा से एक अजीब मामला सामने आया है। एक शख्स ने अपनी पत्नी को इस लिए तलाक दे दिया क्योंकि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हुई। यह मामला केंद्रपाड़ा जिले का है। एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि एक 45 वर्षीय व्यक्ति पर साइबर अपराधियों को 1.5 लाख रुपये खोने की बात कबूल करने के बाद अपनी पत्नी को तत्काल ‘तीन तलाक’ देने के आरोप में मामला दर्ज किया।

जानकारी के मुताबिक ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले की 32 वर्षीय महिला ने 1 अप्रैल को ही थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस के मुताबिक महिला के पति ने उसे अवैध रूप से तलाक दिया था। महिला का कहना है कि जब उसने पति के सामने साइबर अपराधियों से 1.5 लाख रुपए ठगे जाने की बात कबूल की तो उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। दंपति 15 साल पहले विवाह के बंधन में बंधे थे और इनके तीन बच्चे भी हैं।

इसे भी पढ़ें:  भारत में दम तोड़ रहा कोरोना, 24 घंटे में कोरोना के आए 124 नए केस

पीड़ित महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसका पति गुजरात में रहता है और जब उसके पति को यह पता चला कि वह साइबर फ्रॉड में 1.5 लाख रुपये गंवा चुकी है तो उसने 1 अप्रैल को उसे फोन पर ही ‘तीन तलाक’ दे दिया। पत्नी ने अवैध तलाक देने के साथ-साथ दहेज प्रताड़ना का आरोप भी लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम और आईपीसी और दहेज रोकथाम अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

बता दें कि साल 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने ‘तीन तलाक’ पर बैन लगा दिया था। इसे इस्लाम की पवित्र पुस्तक कुरान के मूल सिद्धांतों के खिलाफ बताते हुए अदालत ने बैन कर दिया था। अगल कोई भी शख्स तलाक देता है तो उसे तीन साल की सजा हो सकती है।

इसे भी पढ़ें:  बंगाल के रविंद्र संगीत की लेजेंड्री सिंगर सुमित्रा सेन की 89 की उम्र मे निधन

 

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment