Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

केरल की बेटी देविका ने गाया हिमाचली चर्चित गीत “चंबा कितनी दूर” मुख्यमंत्री ने की सराहना

CM appreciates efforts of Devika

प्रजासत्ता|
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के अंतर्गत केरल निवासी स्कूली छात्रा देविका द्वारा गाये गए हिमाचली गीत ‘चंबा कितने के दूर’ के प्रयासों की सराहना की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देविका ने अपनी सुरीली आवाज से लाखों हिमाचलियों का दिल जीत लिया है। उन्होंने देविका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने ‘देवभूमि’ की संस्कृति और विरासत को नजदीक से जानने के लिए देविका को हिमाचल आने के लिए भी आमंत्रित किया।

सीएम जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया पर देविका का गाया गाना शेयर करते हुए लिखा

इसे भी पढ़ें:  बजट सत्र तक तबादला न करने के फैसले से पलटी जयराम सरकार, बदले 6 HPAS अधिकारी

“केरल की बेटी देविका ने अपनी सुरीली आवाज में प्रसिद्ध हिमाचली गीत “चम्बा कितनी की दूर..” को हिमाचली स्वर के साथ गाकर हिमाचल की शान बढ़ाई है, इसके लिए बेटी आपको बहुत बधाई।

#EkBharatShreshthBharat के तहत बेटा आपने गाना गाकर देवभूमि हिमाचल की संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ पूरे प्रदेश का दिल जीता है। आपकी आवाज में एक अलग जादू है, मैं देवभूमि हिमाचल के देवी-देवताओं से प्रार्थना करता हूं आपकी सुरीली आवाज को विश्वभर में नई पहचान मिले। मैं बेटी देविका को प्रदेश आने का निमंत्रण देता हूं, बेटा आप हिमाचल अवश्य आएं और यहां की संस्कृति को और करीब से जानें।
देवभूमि हिमाचल की ओर से आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।”

बता दें कि ‘चंबा कितनी दूर’ इन दिनों साउथ में भी धूम मचा रहा है| केरल की बाल कलाकार देविका ने इस गाने को गाया है जिसके बाद यह ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है| देविका केरल के पट्टम में केंद्रीय विद्यालय में पढ़ती हैं| वह नौवीं कक्षा की छात्रा हैं| देविका ने ‘एक भारत-श्रेष्ट भारत’ अभियान के तहत यह गाना गाया है|

इसे भी पढ़ें:  शिमला के शिव बावड़ी मंदिर त्रासदी में एक और शव बरामद, 18 हुई मृतकों की संख्या
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल