Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

रामपुर के सदाना में गाड़ी हटाने को लेकर हुआ विवाद, HRTC ड्राइवर-कंडक्टर से मारपीट

आरोप है कि परिचालक की टिकट मशीन तोड़कर कैश का बैग भी छीन लिया। इसके बाद दोनों को कमरे में बंद कर वे वहां से भाग गए। हालांकि पुलिस ने रविवार को आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने की है।

शिमला|
जिला शिमला के रामपुर के लबाना सदाना जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस के चालक और परिचालक की कुछ लोगों ने उनके कमरे में जाकर पिटाई कर दी। इससे दोनों को चोटें पहुंची हैं। इसके बाद चालक व परिचालक ने झाकड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया है। झाकड़ी पुलिस ने शिकायत के आधार पर बोलेरो कैंपर चालक समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बस के चालक तिलक राज और परिचालक माखन लाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार को जब वह बस लेकर सदाना पहुंचे तो वहां पर एक बोलेरो कैंपर बीच में खड़ी हुई थी। जब उन्होंने उसके चालक से उसे साइड में करने की बात कही तो वह भड़क गया और गाली गलौज करने लगा। उस दौरान तो मामला शांत हो गया।

इसे भी पढ़ें:  वीरेंद्र सात दिन ज़िन्दगी मौत से जंग लड़ता रहा प्रशासन और सरकार ने नहीं ली सुध

रात 8 बजे जब वह अपने कमरे पर पहुंचे तो बोलेरो कैंपर का चालक कुछ लोगों के साथ आया और मारपीट करनी शुरू कर दी। परिचालक ने आरोप लगाया कि उन्होंने उसकी टिकट मशीन भी तोड़ दी। इसके बाद हमलावर उन्हें कमरे में बंद कर वहां से भाग गए। आसपास के लोगों ने उसकी चीख पुकार सुनकर दरवाजा खोला। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों के बयान लिखे।

मारपीट करने वालों पर यह भी आरोप है कि उन्होंने परिचालक की टिकट मशीन तोड़कर कैश का बैग भी छीन लिया। इसके बाद दोनों को कमरे में बंद कर वे वहां से भाग गए। हालांकि पुलिस ने रविवार को आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने की है।

इसे भी पढ़ें:  State Teachers Association: शिमला में नरोत्तम वर्मा ने उठाई शिक्षकों के महंगाई भत्ते, एरियर और पदोन्नति की मांग..!
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल