Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

शिमला: दुकानदार को उलझा कर शातिर चोर ने गल्ले से निकाले 20 हजार

शिमला।
शिमला के पावर हाउस(न्यू टूटू) में एक दुकान में चोर बड़े ही शातिराना अंदाज में दुकानदार को 20 हजार रुपए का चूना लगा गया। हालांकि शातिर चोर इस बात से अनजान था उसकी सारी होशियारी सीसीटीवी में कैद हो जायेगी और पुलिस उसे जल्दी ही पकड़ लेगी।

दरअसल एक शातिर चोर फिल्मी अंदाज में दुकान में आया और दुकान मालिक को अलग-अलग सामान बताते हुए उलझाकर रखा। और जैसे ही दुकान मालिक दूसरे स्टोर में गया मौका देखते ही शातिर ने गल्ले से पैसे चुरा कर भाग गया।

दुकान मालिक को उस समय तो चोरी होने का पता नही चला पर जब कुछ समय बाद उन्हें अहसास हुआ तो उन्होंने सीसीटिवी की फुटेज को चेक किया तो पता चला कि फिल्मी अंदाज में शातिर चोर द्वारा चोरी की घटना में सीसीटीवी में कैद हो गयी।

इसे भी पढ़ें:  मंत्रिमंडल के निर्णय: हिमाचल सरकार ने अनाथ बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के रूप में अपनाने का लिया निर्णय

इसके बाद इस बारे में पुलिस को शिकायत दी गई। एसपी शिमला को भी घटाना की जानकारी दी गई। जिसके बाद चोरी की वारदात के मात्र कुछ घण्टों के अंदर ही सुलझाते हुए शिमला पुलिस ने चोर को पकड़ लिया है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment