Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

शिमला बेरोजगार छात्रों ने किया सचिवालय का घेराव, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

शिमला बेरोजगार छात्रों ने किया सचिवालय का घेराव, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

शिमला ब्यूरो|
हिमाचल प्रदेश के सैंकड़ों बेरोजगार छात्रों ने शनिवार को शिमला में सचिवालय का घेराव किया। प्रदेश भर से आए 500 के करीब छात्र शिमला सचिवालय के बाहर इकट्ठा हुए और उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि आज मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं होती तो वह सचिवालय के बाहर ही बैठेंगे।

चयन आयोग को रिस्टार्ट करने की मांग लेकर मुख्यमंत्री सुक्खू से मिलने पहुंचे बेरोजगार अभ्यर्थियों ने कहा कि वह 2019 से नौकरी मिलने का वेट कर रहे हैं। अब तो उम्र भी निकलती जा रही है।
उन्होंने मांग है कि सरकार एक रिक्रूटमेंट कैलेंडर निकाले, जिसमें नौकरी संबंधी जानकारियां मिलें, ताकि छात्रों का समय बर्बाद न हो। बेरोजगार अभ्यर्थियों का कहना है कि नौकरी न मिलने की वजह से कई युवा डिप्रेशन में चले गए हैं। इतनी मेहनत करने के बाद भी नौकरी पाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें:  सनसनी: फंदे से लटका मिला नौ माह के बच्चे और मां का शव
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल