Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सुख की सरकार का पहला बजट, आम जनता का बजट

– नयी कल्याणकारी योजनाओं के लिये बजट लागू कर स्थापित होंगे विकास के नये आयाम

सुख की सरकार द्वारा पहला बजट आम जनता का बजट है यह बात असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा ने कही। राणा ने कहा प्रदेश की सुक्खू सरकार ने आम जनता के लिए बजट पेश कर विकास की नई इबारत की नींव रखी है।

राजीव राणा ने कहा की आम साधारण परिवार से निकले हुए व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री के तौर पर बजट पेश किया जाना हिमाचल के आम जनता के लिए गौरव की बात है, हमारे टूरिज्म सेक्टर को लाभ मिलेगा, दुग्ध उत्पादक किसान भाइयों के लिए नई योजना, शिक्षा के स्तर को नवीनीकरण करने, परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने, प्रदेश की सड़कों, और निर्माण कार्यों से विकास के नए आयाम स्थापित भी होंगे,राणा ने कहा कि मनरेगा मजदूर और जनजातीय क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों, मझोले व्यापारियों, कृषि के क्षेत्र, किसान भाइयों, युवाओं , बेरोजगारों, मातृशक्ति , के हित में बजट पेश मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।

इसे भी पढ़ें:  जेई के तबादले पर भड़के लोगों का माकपा विधायक के नेतृत्व में PWD मुख्यालय शिमला के बाहर प्रदर्शन
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment