Shimla News: शिमला जिले के जुब्बल क्षेत्र में एक दु:खद हादसा हो गया। आईटीआई कॉलेज के पास बिजली की लाइन ठीक करने के दौरान एक युवक को करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरम्मत का काम खत्म होने के बाद जैसे ही बिजली चालू की गई, अचानक लाइन में करंट दौड़ गया। 27 साल का हिमांशु चौहान उस वक्त लाइन पर काम कर रहा था और वह करंट की चपेट में आ गया।
हादसे के बाद साथी कर्मचारियों ने उसे फौरन नीचे उतारा और अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हिमांशु जुब्बल के पास परौंठी गांव का रहने वाला था और बिजली विभाग में ठेके पर काम करता था। यह हादसा गुरुवार शाम को हुआ जब वह अपनी ड्यूटी पर रोज की तरह लाइन की देखभाल कर रहा था।
सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में पता चला कि काम खत्म होने के ठीक बाद बिजली शुरू करते ही लाइन में करंट आ गया और हिमांशु उसकी जद में आ गया। वह बुरी तरह झुलस गया था। पुलिस अब यह देख रही है कि काम के दौरान सारे सुरक्षा नियमों का पालन हुआ था या नहीं। हेलमेट, दस्ताने, जूते जैसे जरूरी सुरक्षा सामान थे भी या नहीं, इसकी भी जांच हो रही है।
बिजली विभाग के सहायक इंजीनियर कर्ण की शिकायत पर जुब्बल थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने बताया कि पूरी घटना की गहराई से जांच की जा रही है। इसक घटना के बाद से परिवार में मातम छा गया है। यूवक की मौत से गांव वाले और साथी कर्मचारी बहुत दु:खी हैं।











