Himachal Gaurav Award-2014: पूनम ठाकुर को उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिलेगा हिमाचल गौरव पुरस्कार

Himachal Gaurav Award-2024: समाज में विभिन्न संगठन, संस्थाएं और नागरिक हैं जो अपने कार्यों से हिमाचल के विकास में अहम योगदान दे रहे हैं और उनके प्रयास न केवल उन्हें समाज में स्थापित कर रहे हैं बल्कि राज्य को भी प्रगति के पथ पर ले जा रहे हैं। ऐसे नागरिकों को हिमाचल सरकार तीन राज्यस्तरीय पुरस्कारों- हिमाचल गौरव पुरस्कार, हिमाचल प्रेरणा स्रोत सम्मान और नागरिक सेवा पुरस्कार से सम्मानित करती है।

Himachal Gaurav Award-2024: पूनम ठाकुर (एच.पी.आर.एस.), सहायक आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी विभाग, को सरकारी राजस्व का रिकॉर्ड उच्च संग्रह, सार्वजनिक क्षेत्र और सामाजिक सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य, असाधारण प्रदर्शन एवं उपलब्धियां हासिल करने के लिए 15 अगस्त 2024 को हिमाचल गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

जिला मंडी के संधोल की निवासी पूनम ने 1996 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद, उन्होंने 1998 बैच में हिमाचल प्रदेश एलाइड सर्विसेज परीक्षा में आबकारी और कराधान विभाग के पदों में टॉप किया। सहायक आयुक्त राज्य कर और आबकारी के पद पर कार्यरत पूनम ठाकुर वर्तमान में आर्थिक खुफिया इकाई में मुख्यालय शिमला में तैनात हैं। उनका विवाह डॉ. राजेश राणा से हुआ है, जो जिला अस्पताल शिमला में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और बाल विशेषज्ञ हैं। उनकी एक बेटी है, जो एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई कर रही है।

पूनम ठाकुर को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रतिष्ठित सर्वोच्च राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। वे अपने सरकारी विभाग में उत्कृष्ट सेवाएं देने के साथ-साथ अन्य विभिन्न क्षेत्रों में भी सराहनीय योगदान कर रही हैं। विभाग में काम करते हुए जीएसटी एक्ट के तहत, उन्होंने दो वर्षों में कई प्रकार की उपलब्धियां हासिल की हैं। स्वतः संज्ञान के माध्यम से, उन्होंने पिछले 2 वर्षों में 95 से अधिक मामलों का पता लगाया और 17.85 करोड़ रुपये की वसूली की। इसके अलावा, ईआईयू के मामलों में 23.31 करोड़ रुपये की राशि वसूली गई है, जिससे कुल मिलाकर 40 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वसूल की गई है।

राजस्व लक्ष्यों को प्राप्त करने में उनके प्रयास अनुकरणीय हैं। अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए, उन्होंने ई-वे बिल में रिकॉर्ड चेकिंग की और जीएसटी कानून के सभी प्रावधानों के तहत जानकारी जुटाकर इस संबंध में रिकॉर्ड वसूली की है। उन्होंने 85.86 लाख रुपये सोने का पता लगाने में भी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पूनम ने राजस्व सृजन में अत्यधिक ईमानदारी से प्रयास किए हैं, और जीएसटी राजस्व सृजन में उनका योगदान अतुलनीय है।

पूनम ठाकुर जीएसटी की मुख्य प्रशिक्षक हैं, जिसमें वे ईटीडी अधिकारियों और विभाग में नए रंगरूटों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ अन्य विभागों, करदाताओं, व्यापार मंडलों और अन्य हितधारकों के लिए कार्यशालाओं का आयोजन करती हैं। वे दूरदर्शन केंद्र हिमाचल प्रदेश के माध्यम से जनवाणी कार्यक्रम के तहत कॉलेज के छात्रों, भावी उद्यमियों, व्यवसायियों, अधिकारियों और दर्शकों को जीएसटी पर ज्ञान प्रदान करती हैं। जीएसटी की जागरूकता के लिए कॉलेज के छात्रों के लिए क्विज और विभिन्न हितधारकों के लिए विचार-मंथन सत्र का आयोजन भी करती हैं।

हिमाचल प्रदेश सरकार के टैक्स हाट कार्यक्रम और विचार मंथन के कार्यक्रम के तहत अभिनव आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से, उन्होंने सभी क्षेत्रों में कई नवीनता दर्ज की है। वे सक्रिय रूप से करदाताओं, आम जनता, कॉलेज के छात्रों और जीएसटी के बारे में सभी विभागों को जागरूक कर रही हैं। इसके अलावा, विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर, वे मुख्य रूप से महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता के प्रति महिलाओं के बीच व्यापक जागरूकता फैला रही हैं।

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यक्रम के तहत महिला स्वयं सहायता समूह चलाने वाले क्लस्टर स्तरीय फेडरेशन के पदाधिकारियों को जीएसटी अधिनियम के तहत प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है, जो राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इस प्रयास से महिलाएं न केवल अपने द्वारा बनाए गए और घरेलू उत्पाद बेच सकती हैं, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से अधिक स्वतंत्र, आत्मविश्वासी और आत्मनिर्भर बना सकती हैं। यह महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता के लिए एक अभिनव पहल है।

पूनम ठाकुर राज्य के बाहर चंडीगढ़ और अमृतसर जैसे क्षेत्रीय स्तर पर भी सम्मानित अतिथि रही हैं, जहां उन्होंने महिला उद्यमिता और सशक्तीकरण पर चर्चा में भाग लिया है। महिला विकास के लिए विभिन्न मंचों पर उनके प्रयास बेहद सराहनीय हैं। संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों में महिलाओं को सशक्त बनाने के इरादे से किए गए सभी प्रयास प्रशंसा के पात्र हैं। करदाताओं और आम जनता के लिए विभिन्न प्रकार की सलाह जारी करते हुए, वह नियमित रूप से कार्यक्रमों में भाग लेती हैं और महिलाओं के लिए कार्यशालाएं भी आयोजित करती हैं।

उन्हें अपने विभाग के प्रमुख से प्रशंसा पत्र प्राप्त हुए हैं और जीएसटी कार्य तथा महिला उद्यमिता और सशक्तिकरण में उनके योगदान के लिए विभिन्न मंचों पर भी सम्मानित किया गया है। उनके नवोन्मेषी एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए विभिन्न विभागों द्वारा अनुशंसा एवं प्रशंसा पत्र भी जारी किए गए हैं।

- Advertisement -
Tek Raj
Tek Rajhttps://www.prajasatta.in/
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest News

Solan: सुबाथु में डम्पिंग प्वाइंट से मिलीं हड्डियां, इंसान की नहीं बल्कि जानवर की निकलीं

Solan News: सुबाथु चौकी क्षेत्र के कूड़ा डम्पिंग प्वाइंट...

Gadget Blast: युवक के हाथ में गैजेट ब्लास्ट से बड़ा हादसा, आईजीएमसी रैफर

Gadget Blast: देश में स्मार्टफोन या अन्य डिवाइस के...

Himachal News: उड़ान योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के हवाई अड्डों के विकास के लिए 213.52 करोड़ रुपये जारी..!

Himachal News: केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल...

Vanvaas Trailer: सनी देओल ने देखा ‘वनवास’ का ट्रेलर, भावुक होकर छलके आंसू!

Vanvaas Trailer: निर्देशक अनिल शर्मा ने हाल ही में...

Solan News: प्राथा स्कूल के वार्षिक समारोह का आयोजन

Solan News: पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला प्राथा...

More Articles

Himachal: कॉलेजों की रैंकिंग करने पर विचार कर रही राज्य सरकार..!

Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज सेंटर ऑफ एक्सीलेंस राजकीय डिग्री कॉलेज संजौली में पूर्व छात्र एसोसिएशन के एक कार्यक्रम की अध्यक्षता...

Shimla: नशा माफिया के खिलाफ शिमला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शाही महात्मा गैंग का पर्दाफाश,एक साथ 16 गिरफ्तारियां

Shimla Crime News: हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू और चिरगांव क्षेत्र में सक्रिय अंतरराज्यीय नशा माफिया के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शाही...

SJVN: एसजेवीएन को विद्युत मंत्रालय ने स्वच्छता पखवाड़ा अवार्ड 2024 में प्रथम पुरस्कार से किया सम्मानित

SJVN: एसजेवीएन को राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम "स्वच्छता पखवाड़ा 2024" के दौरान सर्वोत्‍कृष्‍ट निष्‍पादन के लिए भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा प्रतिष्ठित स्वच्छता पखवाड़ा अवार्ड...

Shimla News: राज्यपाल ने एसजेवीएन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित

Shimla News: हिमाचल प्रदेश स्थित स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए एसजेवीएन द्वारा शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के माननीय...

Shimla News: सीएम सुक्खू बोले- दो वर्ष के भीतर सड़क सुविधा से जुडे़गा बड़ा भंगाल

Shimla News: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि विभाग को इस वित्त...

Himachal News: तुगलकी फरमान नहीं स्वीकारेगा सी एंड वी अध्यापक संघ

Himachal News: हिमाचल प्रदेश राजकीय सी एंड वी अध्यापक संघ के राज्य अध्यक्ष दुर्गानन्द शास्त्री, महासचिव देव दत्त शर्मा, कोषाध्यक्ष गुरदयाल सिंह कौंडल, संघ...

Shimla News: कंप्यूटर शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की सीएम सुक्खू से भेंट

Shimla News: हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आज अध्यक्ष सुमन ठाकुर के नेतृत्व में यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से...

Himachal: सीएम सुक्खू ने की आपदा प्रभावित समेज और बागी पुल क्षेत्रों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा..!

Himachal News: शिमला जिले के रामपुर में चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय लवी मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए आज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह...