Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

NPS एसोसिएशन ने शिमला में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बनाई रणनीति

न्यू पेंशन स्कीम एसोसिएशन

शिमला|
न्यू पेंशन स्कीम एसोसिएशन अब पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आक्रामक रूख अपनाने जा रहा है।एसोसिएशन ने 3 मार्च को विधानसभा का घेराव करने का एलान कर दिया। इस दौरान प्रदेश भर से एक लाख कर्मचारी विधानसभा के बाहर पहुंचेंगे और पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे। इसके अलावा 23 फरवरी को मंडी से पैदल यात्रा आरंभ होगी। इसको लेकर बुधवार को न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ जिला शिमला कार्यकारिणी की बैठक शिमला में आयोजित की गई। इस बैठक में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रणनीति तैयार की गई।

जिला शिमला के अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने कहा कि कर्मचारी लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे। तपोवन में भी कर्मचारियों ने विधानसभा का घेराव किया था। जिस पर सरकार ने कमेटी बनाने की बात कही थी। कमेटी तो बना दी गई ,लेकिन आगे इसमे कुछ नहीं हुआ। 30 फीसदी कमेटी में एमपीएस के कर्मियों को लेने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक कोई शामिल नही किया गया।

इसे भी पढ़ें:  शाम को 5 बजे तक आठ हजार पर्यटक गाडियाँ आयीं शिमला की तरफ।

उन्होंने कहा कि 23 फरवरी को सीएम के गृह जिले से पैदल यात्रा शुरू की जाएगी और 3 मार्च को लाखों कर्मी विधानसभा बजट सत्र का घेराव करेंगे। सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जाएगी। यदि फिर भी सरकार नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।सारे काम बंद रखे जाएंगे और सरकारी विभागों में तालेबंदी की जाएगी।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment