Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ठियोग-हाटकोटी सड़क पर लुढ़की पिकअप गाड़ी, 25 घायल, 7 गंभीर IGMC किए रेफर

accedent

शिमला|
शिमला जिले में एक सड़क दुर्घटना में 25 लोग घायल हुए हैं, इनमें से 7 गंभीर रुप से घायल हैं औऱ इन्हें रेफर किया गया है। जानकारी अनुसार शिमला से 30 किमी दूर ठियोग-हाटकोटी सड़क में यह हादसा पेश आया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शिमला के डीएसपी कमल वर्मा ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार हरियाणा के झज्जर से रोहड़ू मंढोल की तरफ एक पिकअप जा रही थी। अचानक खोल गली के पास सामने से आ रही एक गाड़ी से टकराने से बचने के लिए गाड़ी पत्थर के ढेर पर चढ़ गई और पलट गई। यह पिकअप सड़क से 10 फीट नीचे खाई में गिर गई और इसमें सवार 25 लोग घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें:  नगर निगम शिमला का वार्षिक बजट 2021-22 पेश: बढ़ाया सेस, महंगी होगी शराब और बिजली

इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने घायलों की मदद की और पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस ने गाड़ी से घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने गंभीर 7 घायलों को शिमला आईजीएमसी अस्पताल रेफर किया है। अस्पताल में इलाज के दौरान घायलों ने बताया कि अचानक गाड़ी संतुलन बिगड़ गया।इसके चलते गाड़ी पत्थर के ढेर के ऊपर से पलट गई।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment