Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

शिमला: झंझीडी में अनियंत्रित पिकअप ने काम के बाद पैदल घर जा रही महिला को कुचला, हुई मौत

शिमला: झंझीडी में अनियंत्रित पिकअप ने काम के बाद पैदल घर जा रही महिला को कुचला, हुई मौत

शिमला |
राजधानी शिमला में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन सड़क हादसों में मासूम लोगों की जान जा रही है। वहीं अब सड़क किनारे राहगीर को चलना भी मुश्किल हो गया है। तेज रफ्तार गाड़ी व बरसात से सड़कों पर फिसलन होने कारण गाड़ी स्किड कर रही ,है जिसके कारण हादसे भी हो रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला शिमला के उपनगर खलीनी के झंझीडी में पेश आया है। जहाँ एक अनियंत्रित पिकअप ने रास्ते में चलती महिला को कुचल दिया। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर हालात में महिला को IGMC अस्पताल पहुंचाया, यहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने आगामी तीन दिनों के लिए होम क्वारंटीन होने का निर्णय लिया

मिली जानकारी के अनुसार, महिला झंझीडी में ही रहती थी और किसी गाड़ी के शोरूम में काम करती थी। मृतक महिला का नाम नीमा बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही। दुर्घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है। इसकी जांच जारी है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment