Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

शिमला में बिना दस्तावेज सोने के आभूषण पकड़े, आबकारी विभाग ने लगाया 5.30 लाख जुर्माना

शिमला में बिना दस्तावेज सोने के आभूषण पकड़े, आबकारी विभाग ने लगाया 5.30 लाख जुर्माना

शिमला ब्यूरो|
आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम को उस समय को बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब उन्होंने शिमला में बिना उचित दस्तावेजों के पंजाब नंबर की एक गाड़ी से 85,86,000 की कीमत के सोने के आभूषण पकड़े हैं। यह कार्रवाई सहायक आयुक्त आबकारी एवं कराधान पूनम ठाकुर की अगुवाई वाली टीम ने शिमला के नजदीक शोघी में नाके के दौरान की।

प्राप्त जानकारी अनुसार आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने गुप्त सूचना मिलने पर विभाग ने यह कार्रवाई की है। आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने शोघी में नाका लगाया और पंजाब नंबर की एक गाड़ी से 85,86,000 रुपए के सोना के आभूषणों को पकड़ा। विभाग की टीम ने इनसे टैक्स अदायगी के दस्तावेज मांगे तो वह इन्हें प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसे देखते हुए विभाग ने ​​​​​​गुड्स एंड सर्विस टैक्स के प्रावधानों के मुताबिक दंपति को 5,30,000 हजार रुपए की पैनल्टी लगाई गई।

इसे भी पढ़ें:  चौपाल पुलिस थाना को देेश के शीर्ष पुलिस थानों में मिला स्थान

गाड़ी में बिना बिल सोना सप्लाई कर रहे दंपति समेत उनका चालक सवार था। इन्हें रात करीब 10 बजे शोघी बैरियर पर पकड़ा गया और आधी रात एक बजे तक कागजी कार्रवाई पूरी करने और पैनल्टी वसूलने के बाद इन्हें छोड़ा गया। सूचना के मुताबिक यह दंपति सोने के आभूषण पंजाब के अमृतसर से लाया था।

आबकारी एवं कराधान शिमला के उपायुक्त रवि सूद रवि सूद ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर विभाग ने यह कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति इस तरह से कर चोरी का प्रयास करेगा, उनके खिलाफ भविष्य में भी कार्रवाई की जाती रहेगी। आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम में एसीएसटीई संतोष कुमार, एएसटीईओ बलदेव सिंह ठाकुर के अलावा दिला रामऔर हरीश ठाकुर शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें:  Shimla Crime: पोक्सो एक्ट के आरोपी को 20 साल की जेल और 20 हजार रुपये जुर्माना!
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment