Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कालाअंब में 11 दिन से लापता 19 वर्षीय युवती की पत्थरों के नीचे मिली लाश, फैली सनसनी

कालाअंब में 11 दिन से लापता 19 वर्षीय युवती की पत्थरों के नीचे मिली लाश, फैली सनसनी

सिरमौर|
जिला सिरमौर के कालाअंब क्षेत्र में हरियाणा की सीमा पर पुलिस ने 11 दिन से लापता 19 वर्षीय युवती की लाश बरामद की है। युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव को पत्थरों के नीचे जिस तरह से ठिकाने लगाया गया था, लिहाजा प्रारंभिक तौर पर पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर चल रही है।

जानकारी के अनुसार एक स्थानीय युवती 20 फरवरी से लापता थी परिजनों ने 21 फरवरी को किसी अनहोनी का अंदेशा लेकर युक्ति के लापता होने की कालाअंब थाना में शिकायत भी दर्ज करवा रखी थी।शिकायत के बाद का कालाअंब पुलिस आसपास के क्षेत्रों में फोन लोकेशन के आधार पर लगातार गुमशुदा युवती की तलाश कर रही थी। पुलिस द्वारा गुमशुदा की तलाश के लिए ड्रोन की मदद भी ली गई थी। लेकिन युवती को ढूंढने में कामयाबी नहीं मिली। उसके बाद 3 मार्च की सुबह युवती का शव अंडर वाला के समीप नाले में जंगल में मिलने की सूचना मिली।

इसे भी पढ़ें:  Sirmour News: मामूली कहासुनी में डंडे से पीटकर पति ने की पत्नी की हत्या

सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी सहित टीम पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के इलाके को सील किया हुआ है, ताकि एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा सकें। एएसपी बबीता राणा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला साफ तौर पर हत्या का नजर आता है जिसमें अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि पालियो पंचायत के अंधेरी की रहने वाली बलजिंद्र कौर करीब 11 दिन से लापता थी। परिजनों ने 21 फरवरी को अनहोनी का अंदेशा भी जताया था। दरअसल युवती के माता-पिता उसकी नानी की मौत हो जाने पर हरियाणा के मोरनी गांव गए हुए थे। युवती घर पर अकेली थी, शाम को जब उसका भाई घर आया तो वहां घर पर नहीं थी। परिजनों के द्वारा आसपास के घरों में उसकी खोजबीन की गई। मगर उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया। जिसके बाद सभी जगह पूछताछ करने के बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की की रपट दर्ज करवाई थी।

इसे भी पढ़ें:  सिरमौर: बच्चों को दिए बाल विवाह, पोक्सो एक्ट,तथा नशे से बचाव के टिप्स
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment