Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

नैन सिंह संयोजक और नरेंदर बने दलित शोषण मुक्ति मंच राजगढ़ खंड के सह संयोजक

नैन सिंह संयोजक और नरेंदर बने दलित शोषण मुक्ति मंच राजगढ़ खंड के सह संयोजक

राजगढ़|
-अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकार पर चुप रहने वाले राजनीतिक नेताओं के प्रति जताया रोष
दलित शोषण मुक्ति मंच खंड राजगढ़ का तीसरा सम्म्मेलन आज राजगढ़ मे सम्पन्न हुआ। सम्मेलन मे लगभग 7 पंचायतों के लोगों और अन्य तीन संगठनों के लोगों ने भाग लिया। सम्मेलन मे दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक आशीष कुमार ने विशेष रूप से भाग लिया। सम्मेलन मे अलग अलग संगठनों से आये लोगों ने दलित मुद्दों पर अपनी राय रखी ।

सम्मेलन का उद्घाटन दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक आशीष कुमार ने किया । आशीष कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा की आज पूरे आये दिन दलित वर्ग पर अत्यचार बढ़ रहे है आशीष कुमार ने कहा की दलित शोषण मुक्ति मंच कोई जातिगत मंच नहीं हैं बल्कि इस मंच का उदेश्य जातियों के आधार पर बंटे सभी लोगों को एक मंच पर लाने का है ताकि लोगों को जातिवादी चेतना से बहार निकाला जा सके और वँचित वर्ग को एक मंच पर ला कर शोषण करने वाली विचारधारे से एक साथ मिल कर मुकाबला किया जा सके ।

इसे भी पढ़ें:  प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराती हुई, मंत्री एक दूसरे को निपटाने में मस्त : तोमर

सम्मेलन मे जिला से वरिष्ठ सदस्य राजेश कुमार ने भी सम्मेलन को सम्बोधित किया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राजेश कुमार ने अनुसूचित जाति वर्ग को मिलने वाली योजनाओ पर बात रखते हुए कहा की आज सरकारी योजनाओं का लाभ भी दलित वर्ग को नहीं मिल पा रहा है । सरकारी क्षेत्र के अंदर नौकरियाँ खत्म हो गई है जिससे आरक्षण अब मात्र नाम मात्र का रह गया है । समेलन मे आये सभी ने भी चिंता व्यक्त की सरकार नौकरियों ठेके पर दे रही है जिससे अनुसूचित जाति वर्ग के हितों का हनन हो रहा है ।आज भी इतने सालों बाद 85 वे संविधान संशोधन को लागु नहीं किया जा रहा है । सम्मेलन में छात्र वर्ग को मिलने वाली स्कालरशिप भी समय पर नहीं मिलती जिसका प्रभाव अनुसूचित जाति वर्ग पर पड़ रहा है ।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Bomb Threat: कुल्लू और नाहन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, पुलिस ने खाली करवाया परिसर

सम्मलेन मे चर्चा के बाद 27 सदस्यों की कमेटी का गठन किया , जिसमे नैन सिंह को राजगढ़ खंड का संयोजक और नरेंदर को सह संयोजक चुना गया इसके इलावा संदीप,संदीप भारती , अमर तोमर, अर्चना, रीतू, सोनू , सुरेंदर सिंह, परसराम, राजेंदर , रघुवीर , राजनीश, विपिन , देशराज्, नन्दलाल, सुभाष , सतपाल,यशपाला, सुखदेव , राहुल, विनोद ,आदि को कमेटी मे चुना गया।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment