Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

विधायक विनय ने ददाहू सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायज़ा

विधायक विनय ने ददाहू सिविल हॉस्पिटल के औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायज़ा

प्रजासत्ता|
श्री रेणुकाजी के विधायक विनय कुमार ने आज ददाहू सिविल अस्पताल के औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि ददाहू अस्पताल में 8 डॉक्टर्स के पद स्वीकृत है जिनमें से 4 डॉक्टर्स को प्रतिनियुक्ति पर नाहन मेडिकल भेजा गया है। इसके अलावा 8 नर्सेज के पद है जिनमे से मात्र 2 नर्सेज है और 1 नर्स कोरोना पॉजिटिव है तथा केवल एक ही नर्स दिन रात कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि गिरिपार क्षेत्र के लिए ददाहू अस्पताल ही स्वास्थ्य सुविधा का मुख्य केंद्र है लेकिन स्टॉफ की कमी के चलते यहाँ पर लोगों को मूलभूत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ददाहू अस्पताल का अच्छा खासा भवन बना हुआ है लेकिन स्टॉफ की कमी के चलते यहाँ दिक्कतों का सामना आम जनता को करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर शीघ्र ही मुख्यमंत्री से भी बातचीत करूँगा।

इसे भी पढ़ें:  मनोहर हत्याकांड पर सांसद सुरेश कश्यप बोले- नहीं सहन की जा सकती दलित की बर्बरतापूर्ण हत्या
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment