Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के विरोध में आप का नाहन में प्रदर्शन

सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के विरोध में आप का नाहन में प्रदर्शन

नाहन|
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री एवं आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रभारी सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के विरोध में आज मंगलवार को जिला मुख्यालय नाहन में विरोध प्रदर्शन किया।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष ठाकुर के नेतृत्व में दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्य बस स्टैंड से लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए डीसी कार्यालय तक प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही डीसी सिरमौर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को इस मामले में एक ज्ञापन सौंप तुरंत हिमाचल प्रभारी सत्येंद्र जैन की रिहाई की मांग की।

इसे भी पढ़ें:  Sirmour Panchayat Scam: चमत्कारी बाईक! दो चक्करों में ढोई टनों के हिसाब से रेत-बजरी

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष ठाकुर ने कहा कि जब भी कोई चुनाव आता है तभी ईडी और सीबीआई हरकत में आ जाता है। हिमाचल में आप का जनाधार बड़ी तेजी से बढ़ रहा है जिसे भाजपा पचा नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि ईडी द्वारा हिमाचल प्रभारी सत्येंद्र जैन की ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी को असंवैधानिक है।

हालांकि सत्येंद्र जैन ने पिछले 8 सालों में ईडी को जांच में पूरा सहयोग दिया, जिसमें ईडी को कुछ नहीं मिला। यहां तक की ईडी ने भी दिल्ली हाईकोर्ट में इस बात को कबूला है कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ न तो कोई एफआईआर है और न ही वह आरोपी है। ऐसे में किस आधार पर ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर प्रताड़ित किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:  दुनिया छोड़ने के बाद भी चार लोगों को जिंदग़ियां दे गया नाहन का हर्ष पंवार

मनीष ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में आने वाले नवंबर माह में चुनाव होने है। ऐसे में भाजपा को हिमाचल चुनाव में हार का डर सता रहा है। सत्येंद्र जैन हिमाचल के इलेक्शन प्रभारी है, इसलिए बीजेपी ईडी का सहारा लेकर हिमाचल चुनाव को प्रभावित करने में लगी है।

केजरीवाल की नीतियों को देखते हुए हिमाचल के लाखों लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं इसी बात से घबरा व डरकर प्रदेश की जयराम व केंद्र की मोदी सरकार ने बौखलाहट में सत्येंद्र जैन के खिलाफ यह षडयंत्र रचा। मनीष ठाकुर ने कहा कि पार्टी को न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और जल्द ही सत्येंद्र जैन रिहा होकर फिर से प्रदेश में चुनावी प्रचार की बागडोर संभालेंगे

इसे भी पढ़ें:  Sirmour News: वन निगम का DM 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल