Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कसौली: हेरिटेज मार्केट की एक दुकान में भड़की आग, सेना के जवानों ने पाया काबू

कसौली: हेरिटेज मार्केट की एक दुकान में भड़की आग, सेना के जवानों ने पाया काबू

कसौली|
पर्यटन नगरी कसौली की हेरिटेज मार्किट में एक रेस्टोरेंट के किचन में आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे करीब आग भड़क गई। आग लगाने की सूचना मिलते ही कसौली स्थित सेना के जवानों की मुस्तैदी से आग पर काबू पाया गया, जिससे हेरिटेज मार्केट में अन्य दुकानों को जलने से बचा लिया गया। इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हो गया। गनीमत रही कि उस समय अंदर कोई मौजूद नहीं था।

बता दें कि मार्केट में सभी दुकानें लकड़ी की बनी हैं, ऐसे में आग की घटना बड़ा नुकसान हो सकता था। सेना के जवानों को आग की सूचना मिलने पर छावनी की फायर गाड़ी भी मौके पर पंहुच कर आग को बुझाने के लिए कार्य किया। छावनी के आलाधिकारी भी आग की सूचना पाकर मौके पर पंहुच गए थे। आग किन कारणों से लगी है और उससे कितने का नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है। पुलिस थाना कसौली से भी पुलिस भी मौके पर पंहुच कर घटना का जायजा ले रही है।

इसे भी पढ़ें:  सोलन: विदेश भेजने के नाम पर होटल में बुलाए आठ लोग अचेत हालत में मिले
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल