Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कोटबेजा पंचायत में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए चलाया जा रहा सेनिटाइजेशन अभियान

विकास खंड धर्मपुर की ग्राम पंचायत कोटबेजा में मंगलवार को दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमण से फैलाव को रोकने के लिए सेनिटाइजेशन का अभियान जारी रहा। कसौली गढ़खल वार्ड से पूर्व जिला परिषद सदस्य अजय सिंह कंवर की अध्यक्षता में कोटबेजा पंचायत के गुनाई गांव में दुकानों व सार्वजनिक स्थानों को सेनिटाइज किया। इस दौरान नाहरी पंचायत के पूर्व उपप्रधान मनमोहन वशिष्ठ, कोटबेजा पंचायत के उपप्रधान सुनील दत्त, पंचायत के पूर्व प्रधान केशवराम आदि भी मौजूद रहे।

इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य अजय सिंह कंवर व पूर्व उपप्रधान मनमोहन वशिष्ठ ने लोगों से आहवान किया कि वे नाक से लेकर ठोडी तक अच्छी तरह से मास्क लगाकर रखें। शारिरिक दूरी के नियमों का पालन करे व समय समय पर हाथ को साबुन या सेनिटाइजर से साफ करें। कर्फ्यू ढील के दौरान बहुत आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले ताकि कोरोना संक्रमण फैलाव को रोका जा सके। अजय सिंह कंवर ने इस मौके पर क्षेत्र के बुजुर्गों को स्टील की छड़ियां व अन्यों को सेनिटाइजर व मास्क भी वितरित किए।

इसे भी पढ़ें:  विकास खंड धर्मपुर के प्रधानों ने किया ज़िला पंचायत अधिकारी एवं कर्मचारी महासंघ की हड़ताल का समर्थन
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment