Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

जान जोखिम में डाल कर लोग पार कर रहे एनएच-5 पर चक्की मोड़ में बनी खाई

जान जोखिम में डाल कर लोग पार कर रहे एनएच-5 पर चक्की मोड़ में बनी खाई

सोलन|
कालका-शिमला नेशनल हाईवे फोरलेन में लोगों की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं। चक्कीमोड़ के पास हाईवे का बड़ा हिस्सा पूरी तरह से ढह जाने के बाद वाहनो की आवाजाही पूरी ठप हो गई है। यहाँ तक की भूस्खलन वाली जगह को पैदल पार करना भी जोखिम भरा बना हुआ है। लेकिन फिर भी अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिए लोग अपनी जान को जोखिम में डाल कर हाईवे पर बनी खाई को पार कर रहे हैं। बता दें कि इस जगह पर अब पैदल चलने तक का रास्ता भी नहीं रहा है। मौसम को देखते हुए तथा मौके की स्थिति के अनुसार आगामी कई दिनों तक इसके खुलने के आसार नहीं है। हालांकि कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच के बंद होने के बाद जिला पुलिस सोलन ने रूट प्लान जारी किया है। लोग वैकल्पिक सडकों का इस्तेमाल कर अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  सोलन मालरोड पर वाहनों की आवाजाही के संबंध में आदेश जारी

परवाणू से सोलन तक फोरलेन बनाने में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 748 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। इसके बावजूद अब हालात ये हैं कि पैदल चलने तक का रास्ता तक नहीं बचा है। फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी ने सडक को बनाने का काम लगभग पूरा कर दिया था। लेकिन सडक भारी बरसात नहीं झेल पाई और धंस गई। पहाड़ी पर मिट्टी खोदकर सड़क का निर्माण कर दिया। ऐसे में कंपनी की कार्यप्रणाली समेत अधिकारियों पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। अधिकारियों पर सड़क निर्माण के दौरान किसी भी प्रकार का निरीक्षण नहीं करने का आरोप लग रहा है। वहीं सड़क की गुणवत्ता पर भी

इसे भी पढ़ें:  बाहरा यूनिवर्सिटी में बड़ी धूमधाम से मनाया गया होली का त्योहार

प्रश्न चिन्ह लग गया है। सर्दी, गर्मी या फिर बरसात में पहाड़ी ढहनी शुरू हो जाती है। एनएच को फोरलेन में तबदील किया लेकिन लगातार संकट मंडरा रहा हैं। हर मौसम में पहाड़ आफत बनकर गिर रहे हैं। इसके साथ पुन: सड़क का निर्माण करना चुनौती बनकर उभर आया है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment