Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

नप परवाणू की अध्यक्षा एवं पार्षदगण ने अधिकारियो सहित सीवेज लाईन के विस्तारीकरण के काम का किया औचक निरीक्षण

फध

अमित ठाकुर | परवाणू
नगर परिषद अध्यक्षा निशा शर्मा के नेतृत्व में नगर परिषद परवाणू के पार्षदगण, अधिकारियो ने सीवेज लाईन के विस्तारीकरण के काम का औचक निरीक्षण किया। सैक्टर 5 और 6 मे किए गए कार्य मे जो भी कमीपेशी थी उसको युद्धस्तर पर दुरूस्त करने के निर्देश दिए ताकि जनसाधारण को असुविधा का सामना न करना पड़े। सैक्टर 6 नेशनल हाइवे मे सैपटीक टैंक को नई सीवरेज नेटवर्क से जोड़कर HPMC के पास बने STP प्लांट के साथ सफलतम कनेक्शन देने के लिए ठेकेदार के काम की प्रशंसा की।

इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष एव वर्तमान में पार्षद ठाकुर दास शर्मा, कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार, सैनटरी निरीक्षक कर्म चन्द वर्मा, ठेकेदार हाइड्रोटेक इन्डिया पर्यावरण लि के साईट इन्जीनियर Saddam Hussain, शाहजहां हुसैन, बशीर अहमद और मनोज शर्मा उपस्थित थे। निशा शर्मा ने जानकारी दी की परवाणू शहर के हर घर, उद्योग व कामर्शियल साईट को नई सीवरेज नेटवर्क के साथ जोड़कर सीवरेज लाइन की ब्लाकींग की समस्याओ से निजात मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया प्रारम्भ मे इस सीवरेज लाइन का रखरखाव आइ पी एच विभाग द्वारा अगले 6 वर्षो तक रखा जयेगा।

इसे भी पढ़ें:  मणिपुर की घटना को गंभीरता से ले केन्द्र सरकार : रामकुमार
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment