Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

परवाणू एचआरटीसी वर्कशॉप में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

बंसी बाबा । परवाणू
प्रदेश के प्रवेश द्वार व औद्योगिक नगर परवाणू सेक्टर एक स्थित एचआरटीसी वर्कशॉप में महाकाली के विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । इस दौरान आयोजित भंडारे में परवाणू, परवाणू उद्योगों में कार्यरत और परवाणू के आस पास के श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में पहुंचकर महामाई का लंगर रूपी प्रशाद ग्रहण किया और एचआरटीसी वर्कशॉप स्थित महाकाली के मंदिर में माथा टेका ।

बता दें परवाणू एचआरटीसी वर्कशॉप में कई वर्षों से महाकाली के भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है और मंगलवार को भी इसी कड़ी को जारी रखते हुए एचआरटीसी वर्कशॉप द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।
इस बारे एचआरटीसी परवाणू डिपो के रीजनल मैनेजर राम दयाल ने बताया की वर्षों पहले एचआरटीसी विभाग द्वारा वर्कशॉप में कालका माता (काली माता) की स्थापना कर मंदिर का निर्माण किया गया था और इस को लेकर ही एचआरटीसी परवाणू विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपनी स्वनिधि से हर वर्ष इस भंडारे का आयोजन करते हैं । रीजनल मैनेजर राम दयाल ने कहा कि बीते दो वर्षों से यह भंडारा करोना महामारी के कारण नहीं हो पाया था जिस को लेकर एचआरटीसी परवाणू विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस वर्ष दोबारा से भंडारे के आयोजन को शुरू किया है और यह भविष्य में भी जारी रहेगा । इस दौरान एचआरटीसी परवाणू डिपो व वर्कशॉप के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

इसे भी पढ़ें:  Solan: जिला स्तरीय माँ चंडी देवी मेले की सांस्कृतिक संध्या में नाटी स्टार अजय चौहान मचाएंगे धमाल..!
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment