Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बद्दी पुलिस ने 1.236 किलोग्राम चरस सहित पांच युवकों को किया गिरफ्तार

arest, Mandi News

बद्दी|
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में पुलिस के विशेष जांच दल ने 1.236 किलोग्राम चरस सहित पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान साहिल निवासी मकान नंबर 1520, सेक्टर 38, वेस्ट डीएमसी चंडीगढ़, देवल शर्मा निवासी मकान नंबर 1690/3 अंबाला, हरिंदर कुमार निवासी डाकघर छोटी बधाई जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, गगनदीप सिंह निवासी मकान नंबर 1777, सेक्टर 38 वेस्ट चंडीगढ़ व जितेंद्र सिंह निवासी मकान नंबर 852, प्रीत कालोनी अंबाला के रूप में हुई।

शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक चंडीगढ़ नंबर की एक कार में चरस ले जा रहे हैं। पुलिस ने बद्दी के बगलैहड़ गांव के समीप पुल पर कार को रोका और तलाशी लेने पर चरस बरामद की। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और आरोपितों से पूछताछ की जा रही है कि चरस कहां से लाए थे।

इसे भी पढ़ें:  बद्दी: भन्डोरा ओरगेनिक कंपनी द्वारा मजदूरों का शोषण - कई माह से नहीं मिला वेतन
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment