Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बद्दी में ट्यूशन से लौट रही नाबालिग को अगवा कर की छेड़छाड़ व मारपीट, मामला दर्ज

बद्दी में ट्यूशन से लौट रही नाबालिग को अगवा कर की छेड़छाड़ व मारपीट, मामला दर्ज

बद्दी|
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में ट्यूशन से लौट रही एक नाबालिग को अगवा कर छेड़छाड़ व मारपीट का मामला सामने आया है| पुलिस ने पीडि़त की माता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ पॉस्को एक्ट व विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर कर नामजद तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही।

महिला पुलिस थाना बद्दी में दी शिकायत में पीडि़त की मां ने बताया कि इसकी नाबालिग बेटी नौंवी कक्षा में पढ़ती है। सोमवार को 4 बजे इसकी बेटी पड़ोस में ट्यूशन पढ़ने गई थी लेकिन वह घर नहीं लौटी। जब परिजनों ने मेडम और उसकी सहेलियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह सवा छह बजे के करीब चली गई थी। इसके बाद सभी संभावित ठिकानों पर इन्होंने बेटी की तलाश की, लेकिन उसका कुछ अता-पता नहीं चला। रात करीबन 9.20 बजे बेटी कमरे पर आई और काफी घबराई हुई थी।

इसे भी पढ़ें:  प्रदेश में चिट्टा तस्करी से करोड़ों कमाने वाले शातिर तस्कर को Solan Police ने दबोचा

बेटी ने परिजनों को बताया कि जब यह ट्यूशन से लौट रही थी तो एक सफेद रंग की गाड़ी आई, जिसमें तीन लडक़े सवार थे और इसे बाजू से पकडक़र उन्होंने गाड़ी में खींच लिया। गाड़ी में खींचने के बाद उन्होंने इसका मुंह कपड़े से दबा दिया। इसके बाद यह तीनों उसे शीतलपुर में सुनसान जगह पर लगे गए। दो लडक़ों ने इसके सारे कपड़े उतार दिए और छेड़छाड़ करने लगे। जब इसने विरोध किया तो तीनों ने इसके साथ बुरी तरह से मारपीट की। यह काफी देर तक चीखपुकार करती रही लेकिन गाड़ी लॉक होने और सुनसान इलाका होने के कारण किसी ने इसकी आवाज नहीं सुनी। काफी देर बाद तीनों ने इसे गाड़ी में लाकर पार्क के पास छोड़ दिया और धमकी दी कि अगर अपने घर में बताया कि इसे व इसके परिवार को जान से मार देंगे।

इसे भी पढ़ें:  Job in Solan: सोलन में 23 पदों के लिए 26 जुलाई को कैंपस इंटरव्यू

डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि महिला पुलिस थाना में शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 363, 354बी, 323, 506 व पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई आरंभ कर दी है। नामजद तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच और पूछताछ की जा रही है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल