Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बाल सत्र के उप मुख्यमंत्री का किरदार निभा रहे तुषार का कसौली मे घर पंहुचने पर स्वागत हुआ

धर्मपुर।
बाल सत्र मे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री का किरदार निभा रहे कसौली विधानसभा क्षेत्र के युवा तुषार आनन्द का कसौली मे अपने घर पंहुचने पर माता पिता ने स्वागत किया। प्रदेश के विधानसभा मे डिजीटल बाल मेले के तहत बाल सत्र मे सेन्टमेरी कानवेन्ट स्कूल कसौली के छात्र तुषार आनन्द ने उप मुख्यमंत्री के रूप मे किरदार निभाया।

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के पास जल शक्ति व परिवहन निगम ,सहकारिता विभाग था। उप मुख्यमंत्री के रूप मे तुषान आनन्द ने विधानसभा मे अपने विभागो के प्रश्नो के ऊतर बेहतरीन ढग से दिये। तुषार आन्नद ने बाल सत्र के दौरान का अपना अनुभव साझा करते हुये बताया की विधानसभा मे बहुत कम बाल सदस्य को अपनी बात रखने का मौका दिया गया।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा का 19वां वार्षिक समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

हम सोच रहे थे कि हमे भी अपने क्षेत्र के बारे मे बोलने का मौका मिलेगा। लेकिन ऐसा नही हुआ। काफि बाल सदस्य इससे नाराज थे। विधानसभा मे जब उप मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा था तो सोच रहा था कि यहां तक पंहुचने के लिए रास्ते मे अनेको बाधाऐ आ सकती है। लेकिन वह क्षण मेरे लिए सपनो से कम नही था की मे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री का किरदार निभा रहा हुं। मेरे माता पिता ने मुझे हमेशा मुझे प्रेरित किया। यह मेरी शुरूआत है मे राजनीति मे भाग्य अजमाऊगा। लेकिन गंदी राजनीति को अपने ऊपर हावी नही होने दुंगा।

इसे भी पढ़ें:  शूटिंग चैम्पियनशिप में चमके KIPS के निशानेबाज

विधानसभा मे वह क्षण भी मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था। जब कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी मेरे पास सैल्फी लेने आऐ उन्होने भी मुझे आशीर्वाद देकर प्रेरित किया। आपको बता दे कि कसौली विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश विधानसभा के बाल सत्र के लिए तुषार आन्नद का चयन होना बहुत बडी बात है। तुषार आनन्द मध्यम वर्ग परिवार से है। इसकी माता वन्दना आनन्द समाज सेवी महिला है। वही तुषार वर्तमान मे सेन्टमेरी स्कूल का छात्र है।

सैन्टमेरी स्कूल मे तुषार आनन्द को लेकर छात्र छात्राओ मे बहुत खुशी है। सैन्टमेरी स्कूल तुषार आन्नद को सम्मानित करेगा। सैन्टमेरी कसौली की प्रिसिपल सिस्टर टैसविन का कहना है कि तुषार ने स्कूल का नाम रोशन किया है। यह गौरव की बात है कि कसौली विधानसभा क्षेत्र से तुषार का चयन बाल सत्र के लिए हुआ है।

इसे भी पढ़ें:  Fresher Jobs Solan: 2 सितंबर को 39 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल