Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर यूको बैंक अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय एवं यूको बैंक मेन ब्रांच सोलन में लगाई प्रदर्शनी

'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' पर यूको बैंक अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय एवं यूको बैंक मेन ब्रांच सोलन में लगाई प्रदर्शनी

सोलन|
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार पूरे भारतवर्ष में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाया जा रहा है। जब देश का बंटवारा हुआ लोगों ने आजादी के वक्त उन मुसीबतों को झेला देश के वीर सपूतों ने व देशवासियों ने उस कठिन समय का सामना किया आज आजाद देश में हम चैन की सांस ले रहे है। भारत का विभाजन किसी भी विभीषिका से कम नहीं. इसका दर्द आज भी देश को झेलना पड़ रहा है।

सोलन जिला का अग्रणी बैंक, यूको बैंक अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय एवं यूको बैंक मेन ब्रांच सोलन द्वारा प्रदर्शनी लगाई थी। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन वरिष्ठ नागरिक बैंक ग्राहक द्वारा करवाया गया था। यह प्रदर्शनी 10 अगस्त से 14 अगस्त तक लगाई थी। जिसमें एक प्रोजेक्टर स्क्रीन लगीं थी और 52 पोस्टर दर्शाए गए थे। पांच दिनों में देश के विभाजन के समय की वीडियो चलाए गए थे। प्रदर्शनी में करीब 52 पोस्टर लगे थे, जिसमें देश के विभाजन समय के चित्र उस समय के समाचार पत्र की कटिंग पोस्टर में दर्शाई गई थी। इस प्रदर्शनी को 500 से अधिक ग्राहक ने प्रदर्शनी को देखा उन शहीदों के बलिदान व कुर्बानियों को याद किया।

इसे भी पढ़ें:  नालागढ़ के खेड़ा में गैंगवार, चली गोलियां, 1 की मौत 2 गंभीर
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment