Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सोलन पुलिस की टीम ने किराए के कमरे में रह रहे दो युवकों से 26.68 ग्राम हैरोईन की बरामद

चिट्टा Shimla Crime News

सोलन पुलिस की टीम ने किराए के कमरे में रह रहे दो युवकों से 26.68 ग्राम हैरोईन बरामद की है| पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गोपनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि पवन विहार नजदीकी डिग्री कालेज सोलन में कमल नेगी की बिल्डिंग में रास्ते के साथ ही धरातल मंजिल में स्थित में अनुराग किराए पर रहता है जिसके साथ इसका दोस्त कपिल भी कमरा में मौजूद है जो दोनों व्यक्ति उक्त कमरा में चिटटा/हैरोईन की अवैध खरीदने व बेचने का धंधा करते हैं।

सूचना पर पुलिस टीम पवन विहार कमल नेगी के भवन पहँची जहां पर कमरा का दरवाजा खटखटाया तो अन्दर से एक युवक ने दरवाजा खोला तथा दूसरा युवक कमरे में रसोईघर के दरवाजे पर खड़ा था। दोनों युवकों को पुलिस का परिचय सुनते ही रसोईघर के दरवाजा के साथ खड़ा युवक हड़बडाया तथा कमरे में रसोईघर में लगी खिडकी से छलांग मारकर भाग गया।

इसे भी पढ़ें:  सोलन: भाई ने बहन की बेरहमी से हत्या की, मां घायल

वहीँ दुसरे युवक ने पुछने पर अपना नाम कपिल चन्द पुत्र सोहन सिहं निवासी गाँव व मंझोली त0 कुपवी जिला शिमला व उम्र 23 वर्ष हाल रिहाइश खुंडीधार राजगढ रोड सोलन बतलाया तथा जिसने खिड़की से छलांग लगाकर भागने वाले युवक का नाम अनुराम पुत्र कलम सिंह निवासी गाँव व जडग बराड़ त0 जुब्बल जिला शिमला बतलाई तथा इसी युवक को इस कमरे का किराएदार बतलाया।

पुलिस द्वारा कमरा की तलाशी लेने पर कुल 26.68 ग्राम हैरोईन बरामद हुई । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 21,29 स्वापक एवं मनोप्रभावी औषधीय अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  सोलन : पार्ट टाईम मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती के लिए आवेदन 27 अप्रैल तक
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment