Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सोलन: युवती ने गला काटकर किया सुसाइड

मीडिया से बातचीत में

सोलन|
हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर के वार्ड नंबर-13 में युवती ने गला काट कर आत्महत्या कर ली है। घटना रविवार देर रात की है। सुबह जब वह नहीं उठी तो परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा, युवती का खून से सना शव पड़ा था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि 18 साल की युवती उतर प्रदेश के सुजानपुर की रहने वाली थी। तीन दिन पहले ही अपनी बहन और जीजा के साथ साेलन आई थी। उसने चाकू से गला काट कर आत्महत्या की है । शव को पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल सोलन भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें:  सोलन के इन क्षेत्रों में 8 मई को विद्युत आपूर्ति बाधित

सोवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। युवती ने यह कदम क्यों उठाया सपरून चौकी पुलिस इसकी जांच कर रही है। बहन और जीजा के बयान दर्ज किए गए हैं। परिवार के अन्य सदस्यों से बातचीत करके सुसाइड करने की वजह पता लगाई जाएगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment