Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल पुलिस जवान की सेवा दक्षता व ईमानदारी के मुरीद हुए रिटायर्ड मेजर जनरल हरकीरत सिंह

हिमाचल पुलिस जवान की सेवा दक्षता व ईमानदारी के मुरीद हुए रिटायर्ड मेजर जनरल हरकीरत सिंह

प्रजासत्ता।
हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणु में एक पुलिस कांस्टेबल मनिन्द्र सिंह की सेवा दक्षता व ईमानदारी से रविवार को भारतीय सेना के रिटायर्ड मेजर जनरल हरकीरत सिंह मुरीद हो गए। अनुमति की तमाम औपचारिकताएं पूरा करने के बाद भारतीय सेना के रिटायर्ड मेजर जनरल इंटर स्टेट बैरियर से प्रदेश की सीमा में दाखिल हुए।

इस दौरान नाके पर रुक कर आईडी व अनुमति से जुड़े दस्तावेज इत्यादि पेश किए। मगर उन्हें इस बात का कतई भी आभास नहीं हुआ कि उनका पर्स वहीं छूट गया है, जिसमें न केवल भारी रकम थी, बल्कि जरूरी दस्तावेज भी थे। कुछ देर बाद नाका डयूटी पर मौजूद कांस्टेबल मनिन्द्र की इस पर्स पर नजर पड़ी। तुरंत ही रिटायर्ड मेजर जनरल को कुम्हारहट्टी मे सूचना दी गई। उन्होंने न केवल कांस्टेबल को धन्यवाद किया, बल्कि पुलिस की दक्षता की प्रशंसा भी की।

इसे भी पढ़ें:  सोलन: 20 वर्षीय गर्लफ्रेंड के साथ कमरे में ठहरे 53 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध मौत
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment