Document

Solan News: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनावर में अठारहवां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Solan News: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनावर में अठारहवां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Solan News: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनावर में अठारहवां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी और दलवीर सिंह ने समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाग लिया। स्कूल के एमडी हीरा ठाकुर और अन्य स्कूल स्टाफ ने मुख्य अतिथियों का विद्यालय पहुँचने पर गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

kips1025

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा पीटी, योग, जिम्नास्टिक, जूनियर डांस और कराटे के हैरतअंगेज करतबों से हुई। जिम्नास्टिक और कराटे में विद्यार्थियों ने अपनी शारीरिक क्षमताओं का परिचय दिया। बच्चों ने आग के गोले में से कूदकर सभी को चौंका दिया, जबकि कराटे के छात्रों के ऊपर से बाइक गुजरने ने दर्शकों को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया।

इसके बाद मंच पर कार्यक्रमों का आरंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें सर्वप्रथम सरस्वती वंदना की गई। इसके बाद समूह गान, ऑर्केस्ट्रा, लावणी नृत्य, वार्षिक प्रगति रिपोर्ट, नाटक, वेस्टर्न डांस, पहाड़ी नाटी, भांगड़ा आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंत में मेधावी छात्र-छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्टता के लिए मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह ने छात्रों को पुरस्कृत किया और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कमाना की। उन्होंने अपने सम्बोधन में छात्रों को कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का आवाहन किया।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, न्यासी सदस्य राजेंद्र ठाकुर,  हंस राज ठाकुर, नितिन ठाकुर, विद्यालय समिति सदस्य सी.के. शर्मा, वीरेंद्र सहगल, राजेंद्र कुमार सिंगला, प्रधानाचार्य डॉ. संजीव मैनरा और प्रशासक प्रेम ठाकुर ने मुख्य अतिथि और सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube