Chamba News: रबी मौसम में गेहूं की विजाई का समय शुरु हो गया है और विजाई के लिए कृषि विक्रय केन्द्रों में गेहूं का बीज भी उपलव्ध हो गया है। ह जानकारी देते हुए डॉ कुलदीप धीमान, उप कृषि निदेशक जिला चंबा ने बताया कि इस वर्ष सभी किसानों के लिए गेहूं का बीज अनुदान पर उपलव्ध रहेगा I उन्होंने कहा की इस वर्ष गेहूं के बीज पर सभी किसानों को 15 रूपए प्रति किलो की दर से अनुदान दिया जायेगा I
