Baddi Bus Fire Incident: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक बड़ी घटना सामने आई, जहां भटोलीकलां कंपनी की स्टाफ बस में अचानक आग भड़क उठी। घटना करीब 1:00 बजे उस वक्त हुई, जब बस कर्मचारियों को लेकर कंपनी की ओर बढ़ रही थी। सौभाग्य से ड्राइवर ने तुरंत बस को सड़क के किनारे खड़ा कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

आग की लपटें इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पल में पूरी बस जलकर खाक हो गई। आग की ऊंची चिंगारियों ने पास के उद्योग को भी खतरे में डाल दिया। सड़क पर गुजर रहे अन्य वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई, और सभी ने अपने वाहनों को पीछे हटाया। बताया जा रहा है कि यह बस ऊना के एक ट्रांसपोर्टर की थी, जो चंडीगढ़ से कर्मचारियों को बद्दी लाती थी। शुरुआती जानकारी के अनुसार, ओवरहीटिंग से आग लगने की आशंका है, लेकिन असली कारण जांच के बाद साफ होगा।

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में शनिवार को दिन में सड़क किनारे बस में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। गनीमत रही कि आग लगने से पहले बस में सवार लोग समय रहते बाहर निकल गए थे। pic.twitter.com/yKytItUrAA
— Prajasatta (@prajasattanews) September 20, 2025

हादसे के समय बस में सवार सभी कर्मचारी समय रहते बाहर निकल गए, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, आग इतनी प्रचंड थी कि दमकल विभाग की टीम के पहुंचने तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। दमकल कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था।

पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आग लगने का सटीक कारण पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जाएगी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि तेज धूप के बीच अचानक बस से धुआं उठा और फिर आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। बस मनीमाजरा से उद्योग की सवारियों को लेकर बद्दी पहुंची थी और पार्किंग के दौरान यह घटना हुई।
















